ग्राम जगोटी श्रीराम दरबार मंदिर का लोकार्पण ओर मूर्ति स्थापना कल साधु सन्तो की मौजूदगी में होगा पूजन

Listen to this article

उज्जैन 9 मई शुक्रवार

समय में जब व्यक्ति अपने ओर अपने परिवार की सोचता है, ऐसे समय में ग्राम जगोटी के रहने वाले ठाकुर अरुण राज सिंह ने अपने गाँव मे राम मंदिर के जीर्णोद्धार का संकल्प लेकर भव्य राम मंदिर का निर्माण किया है। कल दोपहर 12 बजे स्थानीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत डॉ रामेश्वर दास महाराज, चार धाम मंदिर पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी शांति स्वरूपानंद गिरी महाराज, श्री पंचदशनाम जूना अखाड़े के राष्ट्रीय सचिव श्रीमहंत रामेश्वर गिरी महाराज के साथ ही ठाकुर सत्यनारायण सिंह, ठाकुर शिवनारायण सिंह, ठाकुर लक्ष्मी नारायण सिंह ठाकुर, मनोहर सिंह ठाकुर, रमेश सिंह ठाकुर, पदम सिंह ठाकुर, गौरव सिंह सहित अजनोटी के समस्त ग्रामीणों ने सभी से श्री रामदरबार मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने का अनुरोध किया है। श्री राम दरबार स्थापना महायज्ञ आयोजन के मुख्य सूत्रधार ठाकुर अरुण राज सिंह ने बताया कि परिवार में दादाजी की स्मृति और परिवार जनों के सहयोग से श्री राम दरबार मंदिर की स्थापना का पावन पर्व आया है। सर्वप्रथम महायज्ञ की पूर्णाहुति के बाद श्री राम दरबार की स्थापना की जाएगी। इसके लिए ग्राम जनोटी में भव्य राम मंदिर का निर्माण हुआ है, जिसमें पूज्य साधु संतों के साथ ही सांसद अनिल फिरोजिया सहित कई गणमान्यजनों को प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आमंत्रित किया गया है।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे