उज्जैन 15 जुन रविवार शाम 7 बजे कालिदास अकादमी संकुल हाल मे स्वर साधना म्युजिकल ग्रुप हम परिवार द्वारा आयोजित संगीत में कार्यक्रम मे आर.डी. बर्मन के सदाबहार गीतों की प्रस्तुति मैजिक आफ पंचम दा उक्त कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कार्यक्रम की शुरुआत की फिल्म संगीत जगत एवं उज्जैन शहर जानी मानी संगीत हस्ती अनूप बोरलिया द्वारा सभी गानों में अपना स्पेशल वाद्य यंत्रों द्वारा सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में महेश सीतलानी समाजसेवी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान मंच से समाजसेवी महेश सीतलानी ने सभी कलाकारों को अपना परिवार बताते हुए कहा कि आप 20 लोगों की एक ऐसी टीम बनाईये जिसमें प्रीति दीक्षित कपिल यादें शैलेंद्र जी दुबे जी कविता संध्या गोलू नितिन जितने भी अच्छे कलाकार इक्कीस लोगों की टीम बनाइये मेरे पिताजी की पुण्यतिथि 14 फरवरी को आती है उसमें यदि उज्जैन के किसी भी कलाकार को मदद की जरूरत पड़ती है तो वह कार्यक्रम मेरी और से होगा जो संगीत से जुडा हो वह गायक हों या कृथक हो उसके परिवार को एक लाख की राशि मेरी ओर से सहयोग राशि दी जाएगी में हम परिवार के प्रीति दीक्षिक शैलेन्द्र दियोधर, हेमराज राठौर, निरंजन, ललित सिसोदिया, प्रवीण पण्ड्य संजय श्रीवास्तव, नवीन सिसोदिया, अशोक चावडा, डा. परेश राय, अरूण पाटीदार, संचित विनोदिया, शोभा, कविता यादें, संगीता लोदवाल, सुषमा सरसिया, डा. रीना दुबे, डा. कीर्ति श्रीवास्तव, उषा सिसादिया, रश्मि चावड़ वैभवी कलम्बकर, नंदिता राय, श्वेता आठवले द्वारा आर. डी. बर्मन के युग गीतों की प्रस्तुत दी । इस संगीत में कार्यक्रम में अशोक चावडा जी एक और कलाकार का जन्म दिवस बनाया गया सभी कलाकारों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए।
2025-06-16