उज्जैन |सप्त सुर परिवार की ओर से ये शाम मस्तानी का आयोजन 22 सितंबर को शाम 7 बजे कालिदास अकादमी संकुल हॉल में कार्यक्रम आयोजित किया गया इसमें राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन पर फिल्माए सुपर हिट गीत गूंजे संकुल हाल मे ।संयोजक डॉ. पिंकेश डफरिया और राजेंद्र पटेल ने बताया कि मुख्य अतिथि सूबेदार कमल सोनी रिटायर आर्मी ऑफिसर, रीता चतुर्वेदी जीएसटी जॉइंट कमिश्नर, अनुपसिंह बोरलिया संगीतज्ञ होंगे। मंच संयोजक जयेश भावसार होंगे। मंच संचालन वर्षा कमलाकर करेंगी। कार्यक्रम में रवि आयाचित, राजेश सोनी, डॉ. बृजेश पंवार, सुनील मिमरोट, चंद्रशेखर पाटीदार, हिर्देश आचार्य, अशोक शर्मा, सुनील आचार्य, कोमल प्रजापति, शेफाली चतुर्वेदी, इंद्राणी जैन, यशोदा द्रौणावत, डॉ. कीर्ति देशपांडे, रेखा नागदेव अपनी सुमधुर आवाज में गीतों की प्रस्तुति दी।
2024-09-23