स्वर साधना म्युजिकल ग्रुप “हम परिवार” “१९५० से ६० के दशक के ब्लैक एण्ड व्हाईट युगल गीतो” के आनंद में सभी स्वर प्रेमी श्रोताओ को दिल जीत लिया उज्जैन शहर की जानी मानी संगीत हस्तीयो में श्री अनूप बोरलिया का सम्मान किया गया। श्री महेश सीतलानी समाज सेवी एवं विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित थे साथ ही संस्था व्दारा संगीत के क्षेत्र में निरंतर सहयोग करने वाले रोमेश सिंह एवं कविता यार्दे का भी सम्मान किया गया। उक्त कार्यक्रम में “हम परिवार” के श्रीमति प्रीति दीक्षित, शैलेन्द्र दियोधर, हेमराज राठौर, निरंजन सर, ललित सिसोदया, श्री प्रवीण पण्ड्या के साथ ही उज्जैन शहर के प्रसिव्द कलाकारो व्दारा “१९५० से ६० के दशक के ब्लैक एण्ड व्हाईट के युगल गीतो की प्रस्तुत दी
2024-09-22