*मुख्यमंत्री डॉ. यादव के पिताजी श्री पूनमचंद यादव का निधन*

Listen to this article

उज्जैन,3 सितंबर, 2024
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पिताजी सेठ श्री पूनमचंद यादव का मंगलवार को निधन हो गया। वे 100 वर्ष के थे और कुछ समय से अस्वस्थ होने से उज्जैन अस्पताल में उपचाररत थे। उनके निधन की खबर मिलने पर राजनैतिक, प्रशासनिक और आमजन में शोक व्याप्त है। दिवंगत श्री पूनमचंद यादव ने शुरूआती जीवन में संघर्ष के साथ आगे बढ़ते हुए अपने परिवार का बेहतर लालन-पालन किया। उनके परिवार में तीन पुत्र श्री नंदू यादव, श्री नारायण यादव और डॉ. मोहन यादव के साथ दो पुत्रियां श्रीमती कलावती यादव एवं शांति देवी हैं। वे अपने पीछे पुत्र-पुत्रियों, नाती-पोतों, परनाती, प्रपोत्र सहित भरापूरा परिवार छोड़कर देवलोक गमन कर गये। स्व. यादव जीवट इंसान रहे और अंतिम समय तक 100 वर्ष की आयु होने पर भी उन्होंने अपना कार्य स्वयं किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव को मंगलवार को मंत्रालय में केबिनेट एवं अन्य विभागीय बैठकों के दौरान जैसे ही उनके पिताजी के निधन की खबर मिली, वे तत्काल उज्जैन के लिये रवाना हो गये। कल अंतिम यात्रा 4 सितम्बर को प्रातः 11.30 बजे निकलेगी*स्व. पूनमचंद यादव की अंतिम यात्रा 4 सितम्बर को प्रातः 11.30 बजे उनके निज निवास गीता कॉलोनी अब्दालपुरा उज्जैन से प्रारंभ होगी। उनका अंतिम संस्कार क्षिप्रा तट पर भूखीमाता मंदिर के पास होगा।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे