*उज्जैन एक पेड़ माँ के नाम अभियान अंतर्गत भाजपा ने किया प्रत्येक वार्ड में पौधारोपण*

Listen to this article

उज्जैन हरियाली महोत्सव के अवसर पर भाजपा नगर द्वारा एक पेड़ माँ के नाम अभियान के अंतर्गत नगर के सभी वार्डों में वृहद स्तर पर पौधारोपण किया गया । मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा के अनुसार एक पेड़ माँ के नाम अभियान अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा नगर अध्यक्ष विवेक जोशी ने कहा कि आज पूरा विश्व पर्यावरण को लेकर चिंतित हैं जिसे लेकर सभी को इस पर विचार करने की जरूरत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व पर्यावरण दिवस पर एक पेड़ माँ के नाम की अभियान शुरू क़िया। जिसमे सभी देश वासी इस अभियान से जुड़े और अपनी मां के नाम एक पेड़ लगाए और उसकी अपनी मां की तरह सेवा करे और उसकी रक्षा करे। इस अवसर पर विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा ने कहा कि उज्जैन शहर में डेढ़ लाख से अधिक पौधे लगाये जा रहे हैं। पौधारोपण का कार्य आमजन को निरन्तर कर पर्यावरण को बचाने का कार्य किया जाना चाहिये। हर एक व्यक्ति को अपने स्तर से ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण करना चाहिए। वृक्ष हमें जीवन दायिनी प्राणवायु ऑक्सीजन प्रदान करते हैं। हम पानी और भोजन के बगैर कुछ दिनों तक जिंदा रह सकते हैं, लेकिन ऑक्सीजन के बगैर कुछ पल में ही हमारी मृत्यु निश्चित है। कार्यकर्ताओं ने पौधरोपण के पश्चात पौधे को बड़े होने तक संरक्षण का संकल्प लिया। इस अवसर पर महापौर मुकेश टटवाल, निगम सभापति कलावती यादव, संजय अग्रवाल, सत्यनारायण खोईवाल, विशाल राजोरिया, जगदीश पांचाल, मुकेश यादव, मोहन जायसवाल, दिलीप परमार, विनीता शर्मा सहित कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित थे ।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे