Featured Video Play Icon

100 से अधिक संस्थाओं के साथ मिलकर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत आज किया जायेगा पौधरोपण धर्म गुरुओं के साथ अभियान की सफलता के लिए बैठक करते हुए आशीर्वाद एवं सहयोग लिया गया

Listen to this article

उज्जैन : एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत 4 अगस्त हरियाली अमावस्या पर्व पर उज्जैन नगर पालिक निगम द्वारा जिला प्रशासन,जनसहयोग एवम् 100 से अधिक संस्थाओं के साथ मिलकर वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जाएगा जिसके तहत 1,51,000 (एक लाख इक्कावन हजार) पौधे रोपे जाएंगे। कार्यक्रम की सफलता को लेकर सामाजिक संस्थाओं, स्कूल कॉलेज के प्राचार्य, जनप्रतिनिधियों, बिल्डर्स, कोलोनाइजर के साथ बैठक की गई, जिसके माध्यम से कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया गया है।
इसी के साथ शनिवार को सिंहस्थ मेला कार्यालय पर शहर के प्रमुख धर्म गुरुओं के साथ अभियान के सफल आयोजन हेतु बैठक करते हुए इस अभियान में समस्त धर्म गुरुओं के आशीर्वाद एवं सफल आयोजन के लिए निवेदन किया गया। समीक्षा बैठक से पूर्व समस्त धर्म गुरुओं का विधायक,निगम अध्यक्ष द्वारा पुष्पमाला पहनाकर सम्मान करते हुए आशीर्वाद लिया गया*
बैठक में राज्य सभा सांसद वाल्मिकी धाम के संत बाल योगी श्री उमेश नाथ जी महाराज, उज्जैन उत्तर विधायक श्री अनिल जैन कालूखेड़ा, निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव, जिला कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह, निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक, एसडीएम श्री लक्ष्मी नारायण गर्ग, अपर आयुक्त श्री पवन कुमार सिंह, उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता, श्री प्रेम कुमार सुमन, श्रीमती कृतिका भीमावत,सहायक आयुक्त श्री प्रदीप सेन, पूर्व पार्षद श्री जगदीश पांचाल,श्री मुकेश यादव उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु समस्त धर्म गुरुओं द्वारा एक स्वर में कहा कि निश्चित ही यह अभियान एक महा अभियान है वृक्ष नहीं तो कुछ नहीं इसलिए हम सभी एक पौधा मां के नाम और एक पौधा अपने गुरुजनों के नाम पर अवश्य लगाते हुए इस अभियान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेंगे।
गुरुजनों द्वारा कहा गया कि जिस प्रकार नदी में जल ना हो, मंदिर में भगवान ना हो ठीक उसी प्रकार यदि धरती पर हरे भरे वृक्ष न हो तो यह जीवन किसी काम का नहीं होता है इसलिए सभी को एक वृक्ष अवश्य लगाना है और जब तक वृक्ष बड़ा ना हो तब तक उसकी सुरक्षा देते हुए उस वृक्ष को सिंचितकरना है, पौधा बड़ा होकर आपको छाया देगा,फल देगा,फुल देगा अन्य आवश्यक उपयोगी सामग्री देगा वृक्ष कभी भी स्वयं फल नहीं खाता,स्वयं फूलों एवं पत्तियों का उपयोग नहीं करता बल्कि मानव जीवन के लिए उपलब्धता करवाता है हमारे जीवन को साधारण बनता है यही वर्षों का परमार्थ काम है निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि शनिवार को संत समाज से आशीर्वाद लेकर सब की भागीदारी के साथ रविवार को हरियाली अमावस्या पर्व पर एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत वृहद स्तर पर नगर निगम,जिला प्रशासन एवं जन भागीदारी के साथ मिलते हुए वृक्षारोपण किया जाएगा शनिवार सुबह तक एक लाख गड्ढे किए जा चुके हैं शेष कार्य आज पूर्ण कर लिया जाएगा, वृक्ष भी पर्याप्त संख्या में उपलब्ध हो चुके हैं 100 से अधिक संस्थाओं के साथ पौधारोपण चिन्हित स्थानों पर किया जाएंगे, साथ ही 20 से अधिक संख्या में संस्थाओं के साथ मिलकर इस अभियान के सफल आयोजन हेतु बैठक करते हुए इसकी जानकारी जन-जन तक पहुंचाए जाने का कार्य किया गया है।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे