उज्जैन 31 जुलाई अंनिस्टी म्यूजिक अकादमी द्वारा आयोजित श्रद्धेय स्वर्गी सुशीत जी गिरजा की स्मृति में कालिदास अकादमी के संकुल हॉल में गूजें मोहम्मद रफी के गीत मोहम्मद रफी तू बहुत याद आया…

Listen to this article

उज्जैन मोहम्मद रफी तू बहुत याद आया…31 जुलाई बुधवार को मोहम्मद रफी की 44वीं पुण्यतिथि पर अंनिस्टी म्यूजिकल अकादमी द्वारा कालिदास अकादमी के संकुल हॉल में गीत-संगीत का कार्यक्रम आयोजित किया इस कार्यक्रम में अतिथियों में डॉ सतिंदर  सलुजा इकबाल सिंह गांधी जगदीश अग्रवाल प्रवीण वशिष्ठ खोजमा प्रेस वाला विशाल बम्लीवाल की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया इसमें मोहम्मद रफी के द्वारा गाए पुराने गीतों पर उज्जैन के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी यह जानकारी देते हुए संस्थापक अनिल भावसार ने बताया कार्यक्रम में मोहम्मद रफी के द्वारा गाए विशेष गीतों की प्रस्तुतियों को शामिल किया गया गीत-संगीत का कार्यक्रम बुधवार शाम 7.10 बजे से शुरू हुआ इसमें शहर के प्रसिद्ध सिंगर आशू नागर, आशासिंह चौहान, अंशिता कानूनगो, सपना बारोड़, राजेश पलोड़, ललित भावसार, प्रकाश वर्मा, अरुण पाटीदार, अभिषेक भावसार, अनामिका शुक्ला, करुणा भावसार, उषा भावसार, पूनम नामदेव, पवन पाटीदार, वेदांत उपाध्याय, तुषार वर्मा, अरशद मीर आदि ने कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति दी वही प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव अंनिस्टी म्यूजिक अकादमी के डायरेक्टर हरपाल सिंह चावला एवं उनकी टीम को इस कार्यक्रम के लिए वर्चुअल रुप से कार्यक्रम में शामिल होकर बधाई संदेश दिया साथ ही संस्था द्वारा श्रद्धेय स्वर्गीय सुशील जी गिरजा की स्मृति में कमल भी बांटे गए

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे