उज्जैन 30 जुलाई एक शाम रफी के नाम • पार्श्व गायक मोहम्मद रफी की पुण्यतिथि पर हुआ आयोजन कालिदास के आंगन में संगीतकार उषा खन्ना को रफी सम्मान, कलाकारों ने सुनाए गीत

Listen to this article

मोहम्मद रफी सामाजिक शोध संस्थान की अगुवाई में कालिदास अकादमी के संकुल हॉल में एक शाम रफी के नाम का आयोजन किया गया। इसमें संगीतकारा उषा खन्ना को रफी सम्मान प्रदान किया गया। यह सम्मान उषा खन्ना की बहनों शोभा खन्ना और रेखा खन्ना ने ग्रहण किया। स्वास्थ्य खराब होने के कारण वे कार्यक्रम में नहीं आ सकीं।
संस्था के डायरेक्टर डॉ. तेजकुमार मालवीय ने बताया कि संस्था के कलाकार सुरेश कुमार, आशुतोष पुरोहित, हरीश तिवारी, अली हुसैन, एसएल वेद, नेहा आचार्य एवं दुर्गा मालवीय ने उषा ‘खन्ना के संगीतबद्ध किए और रफी साहब के गाये गीत को आवाज दी। कार्यक्रम में मुकेश शुक्ल पूर्व कमिश्नर, धर्मराज प्रधान तहसीलदार, सजनलाल मालवीय, डॉ. सतींदरकौर सलूजा, डॉ. अनीता चौधरी, चेतन नाइक मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. – विश्वास तिवारी ने किया।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे