उज्जैन वोल्वो आयशर कंपनी के सीईओ श्री अग्रवाल पहुंचे उद्योगपुरी*100 एकड़ भूमि पर कंपनी का प्लांट खोलने की इच्छा जाहिर की*

Listen to this article

उज्जैन 24 जून सोमवार कमर्शियल उपयोग के बड़े वाहन बनाने वाली प्रसिद्ध कंपनी वोल्वो आयशर के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर श्री विनोद अग्रवाल सोमवार को शहर के विक्रम उद्योगपुरी क्षेत्र में पहुंचे। श्री अग्रवाल का कार्यकारी निदेशक मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम उज्जैन श्री राजेश राठौड़ द्वारा स्वागत किया गया तथा उन्हें मध्य प्रदेश शासन की उद्योग निवेश संबंधी योजनाओं और विक्रम उद्योगपुरी में उपलब्ध औद्योगिक वातावरण और आवश्यक संसाधनों के संबंध में जानकारी दी गई।वोल्वो आयशर के सीईओ श्री अग्रवाल द्वारा उज्जैन में कंपनी का प्लांट खोलने की इच्छा जताई गई। श्री अग्रवाल ने कहा कि उन्हें लगभग 100 एकड़ जमीन की आवश्यकता है ताकि वह कंपनी का प्लांट प्रारंभ कर सके। उन्होंने मध्य प्रदेश शासन की उद्योग फ्रेंडली नीतियों और प्रावधानों की भी प्रशंसा की। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मंशानुरूप उज्जैन में निरंतर औद्योगिक निवेश को प्रोत्साहन मिल रहा है। उल्लेखनीय है कि विक्रम उद्योगपुरी में बीते दिनों हुई सबमिट के पश्चात बहुत से उद्योगपतियों ने यहां निवेश करने और उद्योग स्थापित करने इच्छुक है।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे