मध्य प्रदेश खानदानी पटेल अपनी आगामी कार्य योजनाओं के विषय को लेकर उज्जैन प्रेस क्लब तरण ताल पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में खानदानी ग्राम पटेलों के प्रांतीय अध्यक्ष राजेश ने जानकारी देते हुए बताया

Listen to this article

आज दिनांक 11 अक्टूबर 2024 को उज्जैन प्रेस क्लब में खानदानी ग्राम पटेलो के प्रदेश अध्यक्ष राजेश पटेल चूमली के द्वारा प्रेस वार्ता में जानकारी दी जिसमें वर्तमान स्थिति एवं आगामी कार्य योजना के विषय में बताया गया मध्यप्रदेश के खानदानी ग्राम पटेल मध्यप्रदेश सरकार की योजना मोदी गारंटी में शामिल है पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में खानदानी ग्राम पटेलो को ₹15000 हजार रुपए महीने सम्मान निधि दी जाती है मध्यप्रदेश में अभी तक सम्मान निधि चालू नहीं हुई है ग्राम पटेल चाहते हैं कि सरकार ने ग्राम पटेलो को मोदी गारंटी में शामिल किया है तो सरकार मोदी गारंटी को जल्द पूरा करें एवं ग्राम पटेलो की₹15000 हजार रुपए महीने सम्मान निधि चालू करें । उक्त जानकारी खानदानी ग्राम पटेलो के प्रदेश अध्यक्ष राजेश पटेल चूमली ने उज्जैन प्रेस क्लब में दी किस अवसर पर उज्जैन जिले के जिला अध्यक्ष बाबूलाल जी नलवा एवं घटिया तहसील अध्यक्ष राम सिंह जी सहित जवासियाकुमार के ग्राम पटेल श्री करण सिंह जी पटेल राणाबड के ग्राम पटेल श्री हुकम सिंह जी पटेल लक्ष्मण सिंह जी पटेल महेश जी आंजना पटेल सहित सभी गणमान्य खानदानी ग्राम पटेल उपस्थित थे ।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे