*उज्जैन/2 अप्रैल,2024/* भूतड़ी अमावस्या 8 अप्रैल के अवसर पर उज्जैन के कालियादेह स्थित 52 कुंड में स्नान के लिए बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं के दृष्टिगत मंगलवार को कलेक्टर उज्जैन श्री नीरज कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा ने निरीक्षण किया। उन्होंने श्रद्धालुओं के स्नान के लिए समुचित व्यवस्थाएं किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम के माध्यम से 52 कुंड की साफ सफाई शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि स्नान पर्व के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहें। कार्यपालिक दंडाधिकारियों के साथ पुलिस और होमगार्ड का सुरक्षा बल तैनात किया जाएं। व्यवस्थित बेरिकेडिंग भी कराएं। निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मृणाल मीना,अपर कलेक्टर श्री अनुकूल जैन, एसडीएम श्री अर्थ जैन, एसडीएम श्री एल एन गर्ग सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।
2024-04-02