उज्जैन 31 अक्टूबर। मंगलवार को विधानसभा निर्वाचन-2023 के अन्तर्गत मेनपॉवर मैनेजमेंट का द्वितीय रेण्डमाईजेशन निर्वाचन प्रेक्षकों तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की उपस्थिति में किया गया। रेण्डमाईजेशन के पूर्व नोडल अधिकारी मेनपॉवर मैनेजमेंट एवं अपर कलेक्टर श्रीमती प्रीति यादव ने पॉवर पाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से जिले में उपलब्ध कुल अधिकारी व कर्मचारियों की जानकारी प्रदाय की। इसके अतिरिक्त ऐसे कर्मियों की संख्या जिनको निर्वाचन कार्य में नहीं लगाना है (आवश्यक सेवाएं, दिव्यांग, गंभीर बीमार), प्रथम रेण्डमाईजेशन के समय मार्ककर्मियों की संख्या, द्वितीय रेण्डमाईजेशन के समय मार्ककर्मियों की संख्या, विधानसभावार निवासरत महिला/पुरूष अधिकारियों व कर्मचारियों की जानकारी, विधानसभावार मतदान केन्द्रों की जानकारी, सेक्टर अधिकारी एवं माइक्रो ऑब्जर्वर तथा पोलिंग आफिसर्स के प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी गई। इसके पश्चात विधानसभा क्षेत्र नागदा-खाचरौद के प्रेक्षक डॉ.आर.राजेश कुमार, महिदपुर की प्रेक्षक श्रीमती कुमुद सहाय, तराना और घट्टिया के प्रेक्षक श्री पुनीत गोयल, उज्जैन उत्तर और दक्षिण के प्रेक्षक श्री राजीव कुमार रंजन तथा बड़नगर के प्रेक्षक श्री जे.मंजूनाथ एवं कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुमार पुरुषोत्तम की उपस्थिति में मेनपॉवर मैनेजमेंट का द्वितीय रेण्डमाईजेशन साफ्टवेयर के माध्यम से किया गया। इसके पश्चात सर्वसहमति से इसे लॉक किया गया। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एमएस कवचे, सहायक नोडल अधिकारी मेनपॉवर मैनेजमेंट एवं संयुक्त संचालक सांख्यिकी श्री मालवीय, डीईओ श्री आनन्द शर्मा व डीआईओ एनआईसी श्री धर्मेन्द्र जैन तथा आरओ मौजूद थे।
2023-10-31