Featured Video Play Icon

उज्जैन देवास रोड स्थित कैथोलिक चर्च में बनाई गोशाला, मध्य रात में प्रार्थना आज मिलन समारोह के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम

Listen to this article

उज्जैन क्रिसमस पर्व पर देवास रोड स्थित कैथोलिक चर्च में प्रभु यीशु के जन्म की खुशियां मनाई गई। मंगलवार को चर्च परिसर में गोशाला बनाई गई। माता मरियम, संत जोसेफ की प्रतिकृति के साथ रंग-बिरंगी झांकी सजाई गई। शाम को विशेष प्रार्थना की गई। इसके = साथ ही बड़ी संख्या में ईसाई समाज के लोगों का चर्च में आने-जाने का क्रम चलता रहा। – कैथोलिक चर्च के जनसंपर्क अधिकारी फादर – जोस पुल्लाट ने बताया कि मंगलवार को रात – 11.30 बजे से विशेष प्रार्थना का क्रम शुरू – हो गया था। इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने – सहभागिता की। उन्होंने चर्च के अंदर और बाहर झांकियों का आनंद लिया। चर्च के – शिखर पर रंग-बिरंगी रोशनी के साथ परिसर में जगह-जगह सितारे उत्सव की रौनक – को बढ़ा रहे थे। मध्य रात 12.30 बजे धर्माध्यक्ष डॉ. सबास्टीयन वडक्केल ने विशेष प्रार्थना की। इसमें बालक यीशु के जन्म पर आग के चारों ओर परिक्रमा की गई। इसके बाद लोगों ने एक दूसरे को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी। क्रिसमस देवास रोड स्थित कैथोलिक चर्च परिसर में शाम से शुरू हुए आयोजन देर रात तक चले, बड़ी संख्या में समाज के लोगों ने की सहभागिता से देर शाम तक आयोजन क्रिसमस पर्व के अंतर्गत शाम 6 बजे कैथोलिक चर्च प्रांगण में समाज के लोगों और बच्चों की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी।इसके साथ हीशुभकामनाएं देने का दौर दिनभर चलेगा।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे