श्री अच्युतानंद गुरु अखाड़ा व्यायामशाला न्यास,उज्जैन विशाल दंगल का भव्य आयोजन क्षीरसागर कुश्ती स्टेडियम पर किया गया। इस दंगल में देश भर से आये कुश्ती पहलवानों ,

Listen to this article

ज्जैन।। श्री अच्युतानंद गुरु अखाड़ा व्यायामशाला न्यास,उज्जैन के तत्वावधान में विशाल दंगल का भव्य आयोजन क्षीरसागर कुश्ती स्टेडियम पर किया गया। दंगल में देश भर से आये कुश्ती पहलवानों ने अपनी कला का बहुत ही शानदार एवं अदभुत प्रदर्शन किया। कुश्ती प्रेमियों ने देर रात 02 बजे तक कुश्ती का आनंद लिया। मीडिया प्रभारी सचिन कासलीवाल ने बताया कि विशाल दंगल का संचालन एवं आयोजन गुरु अखाड़े के कुश्ती कोच श्री राधेश्याम चौधरी एवं वरिष्ठ निर्णायक के रूप में श्री सचिन चौधरी पहलवान, दिनेश चौधरी पहलवान, गौरव यादव पहलवान, गगनदीप पहलवान, आशिक पहलवान,भरत चौधरी पहलवान आदि द्वारा किया गया। चौधरी द्वारा उज्जैन के समस्त अखाड़े के प्रशिक्षक एवं देश भर से आये कुश्ती खलिफाओ को साफा पहनाकर स्वागत किया गया साथ ही विजेता-उपविजेता पहलवानों को नगद पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया। विशाल दंगल के शानदार आयोजन के लिए चौधरी को उज्जैन जिला कुश्ती संघ एवं उज्जैन उत्तर के विधायक जैन द्वारा स्वागत कर प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश शासन के पूर्व कैबिनेट मंत्री, वर्तमान उज्जैन उत्तर के लोकप्रिय विधायक माननीय पारसचंद्र जैन, विशेष अतिथि विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्याम बंसल, मध्य प्रदेश मेडिकल काउंसिल के ओम जैन, जिला कुश्ती संघ के संरक्षक रुपा पहलवान, दिल्लू पहलवान, गोवर्धनलाल चौधरी पहलवान,मदनलाल चौधरी पहलवान एवं अच्युतानंद गुरु अखाड़ा व्यायामशाला न्यास, उज्जैन के ट्रस्ट मंडल पदाधिकारीगण पुरूषोत्तमजी टेलर, प्रफुल्ल एदलाबादकर, भाजपा नेता एवं मंडल अध्यक्ष विजय चौधरी पहलवान, बुद्धि विलास उपाध्याय, घनश्याम गौड़, इन्दरसिंह चौधरी, भानु चौधरी, बबलू चौधरी पहलवान, राजेश चौधरी पहलवान, मल्लखंभ प्रशिक्षक लीलाधर कहार आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
विशाल दंगल के सफल आयोजन के लिए राधेश्याम चौधरी पहलवान (कुश्ती कोच) को श्री अच्युतानंद गुरु अखाड़ा व्यायामशाला न्यास,उज्जैन के ट्रस्ट मण्डल पदाधिकारीगण संरक्षक केशरसिंह चौधरी, उपाध्यक्ष आर.पी. लंगर, सचिव मुकेश लड्डा, सह-सचिव संजय पालीवाल, गोपाल कसेरा, विनय बाफना, कमल बंगरिया, उमेश वागले, न्यास संचालक गुरुदेव, उपाध्याय, सह-संचालक दिलीप बंसोडे, अशोक पंवार,गणेश गिरी, आशीष ठाकुर, अर्जुन सोलंकी, योगेश गुरु, विनय चौधरी एवं समस्त गुरु अखाड़ा परिवार ने बधाई प्रेषित की।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे