राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020का क्रियान्वयन एवं आत्मनिर्भर भारत विषय पर केंद्रित तीन दिवसीय राष्ट्रीय शैक्षिक कार्यशाला को लेकर आयोजक शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास नई दिल्ली के राजेश जी एवंमध्य प्रदेश हिंदी ग्रंथ अकादमी के संचालक श्री अशोक जी कड़ेल ने पत्रकार वार्ता में ऑडिटोरियम माधव सेवा न्यास भारत माता मंदिर पर जानकारी देते हुए बताएं

Listen to this article

उज्जैन 3 जून से आरम्भ कार्यशाला में भारत के 400 शिक्षाविद् करेंगे प्रतिभागिता राष्ट्रीय शिक्षा नीति और आत्म निर्भर भारत केन्द्रित होगी राष्ट्रीय शैक्षिक कार्यशाला • 05 जून को महामहिम राज्यपाल की अध्यक्षता में होगा समापन सत्र ।
उज्जैन। शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, नईदिल्ली मध्यप्रदेश शासन, उच्च शिक्षा विभाग, मध्यप्रदेश भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय, भोपाल एवं विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय राष्ट्रीय शैक्षिक कार्यशाला का आयोजन माधव सेवा न्यास, उज्जैन में हो रहा है। 03 से 05 जून 2023 तक आयोजित कार्यशाला “राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 क्रियान्वयन” एवं “आत्म निर्भर भारत पर केन्द्रित रहेगी। कार्यशाला में भारत के 30 प्रान्तों से 400 शिक्षाविद (कुलपति, कुलसचिव, प्राध्यापक, शोधार्थी) चिन्तक प्रतिभागिता करने जा रहे हैं। 03 जून-2023 को प्रातः 10 बजे उद्घाटन सत्र को मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पूर्व सहकार्यवाह एवं केन्द्रीय कार्यकारिणी के माननीय सदस्य श्री सुरेश जी सोनी सम्बोधित करेंगे। सत्र की अध्यक्षता भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय तिवारी करेंगे। न्यास के राष्ट्रीय सचिव श्री अतुल कोठारी विशेष अतिथि होंगे। 11:45 बजे से प्रथम सत्र में प्रान्तशः वृत्त निवेदन के अन्तर्गत दक्षिण मध्य एवं पश्चिम क्षेत्र की कार्य समीक्षा की जाएगी। दूसरे सत्र में 02:15 बजे से विभिन्न प्रस्ताव रखे जाएंगे। दोपहर 03:30 बजे “मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन के बारे में उच्च शिक्षा आयुक्त श्री कर्मवीर शर्मा एवं मध्यप्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतिगण अपना प्रस्तुतीकरण करेंगे। इस अवसर पर श्री सुरेश जी सोनी, श्री अतुल कोठारी, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव एवं श्री अशोक कडेल उपस्थित रहेंगे। सत्र का संचालन उच्च शिक्षा विभाग के विशेष कर्तव्य अधिकारी डॉ. धीरेन्द्र शुक्ल करेंगे। 04 जून-2023 को प्रातः 09:30 बजे से विषय / आयाम / कार्य / लक्ष्य और उपलब्धियों पर आधारित सत्र होगा तत्पश्चात् समानांतर बैठकें, प्रतिमान केन्द्रों की प्रस्तुति के बाद प्रस्तावों पर परिचर्चा सत्र होगा। समानांतर सत्र में “आत्म निर्भर भारत में दूरस्थ शिक्षा की “भूमिका” विषय पर इन्दिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (मुक्त) विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नागेश्वर राव की अध्यक्षता में होगा जिसमें मध्यप्रदेश भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय, भोपाल के कुलपति प्रो. संजय तिवारी आदि के वक्तव्य होंगे। कार्यक्रम में देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतिगण उपस्थित रहेंगे। सायंकाल 04:00 बजे भारतीय ज्ञान परम्परा पर आधारित महत्वपूर्ण सत्र होगा। 105 जून-2023 को कार्यशाला का समापन दोपहर 02:00 बजे होगा। जिसकी अध्यक्षता महामहिम राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल करेंगे। मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव होंगे। मुख्य वक्ता के रूप में न्यास के राष्ट्रीय सचिव श्री अतुल कोठारी सम्बोधित करेंगे। इस अवसर पर विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पाण्डेय. मध्यप्रदेश भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय, भोपाल के कुलपति प्रो. संजय तिवारी, मध्यप्रदेश हिन्दी ग्रंथ अकादमी के संचालक श्री अशोक कडेल, न्यास के मध्य क्षेत्र सह-संयोजक श्री ओमप्रकाश शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। डॉ. जफर महमूद)संयोजक, प्रचार-प्रसार ने जानकारी दी

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे