‘आज पहलाज निहलानी व संजय मिश्रा होंगे शामिल दो दिवसीय फिल्म फेस्टिवल के आखिरी दिन सोमवार को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष एवं जाने-माने फिल्म निर्माता पहलाज निहलानी समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप सम्मिलित होंगे। उनके अलावा फिल्म अभिनेता संजय मिश्रा और फिल्म डायरेक्टर राज शांडिल्य मुख्य रूप से शामिल होंगे। समापन समारोह में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। मीडिया प्रभारी डॉ. सेंगर ने बताया सोमबार शाम 7 बजे दो दिवसीय उज्जैनी शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल के समापन समारोह में कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा शामिल होकर आशीर्वचन देंगे।
2023-04-10