उज्जैन राहुल गाँधी जी की ऐतिहासिक भारत जोडो यात्रा कन्याकुमारी से शुरू होकर कश्मीर तक 3500 किलो मीटर की दूरी तय करेगी विभिन्न प्रान्तो से होते हुए दिनांक 22. नवम्बर को मध्य प्रदेश में प्रवेश करेगी और दिनांक 23 नवम्बर प्रातः 6:00 बजे बुरहानपुर से शुरू होकर दिनांक 5 दिसम्बर तक यह यात्रा मध्य प्रदेश में रहेगी। उज्जैन में यात्रा का प्रवेश दिनांक 1 दिसम्बर 2022 को होगा और सुबह 10 बजे निनोरा स्थित यथार्थ फ्यूचरिष्टिक एकेडमी में लंच ब्रेक होगा उसके पश्चात श्री राहुल गाँधी जी भगवान श्री महाकालेश्वर के दर्शन कर शाम 4 बजे सामाजिक न्याय परिसर में एक भव्य जनसभा को सम्बोधित करेगें । और रात्रि विश्राम श्री गुरू सांदिपनी इंस्टिट्यूट ऑफ मेनजमेंट सुरासा में होगा। भारत जोडो यात्रा को लेकर शहर कांग्रेस कमेटी की तैयारिया श्री राहुल गाँधी जी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर शहर कांग्रेस कमेटी विगत 1 माह से तैयारियों में जुटी हैं, यात्रा को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश प्रभारी, यात्रा संयोजक और उज्जैन प्रभारी नियुक्त किये गये हैं। यात्रा समन्यवयक, सह-समन्वयक, शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा यात्रा को लेकर समय-समय पर मिटींग आयोजित कर अन्तिम रूप दिया गया शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्री रवि भदौरिया द्वारा समस्त 54 वार्डो में प्रभारी और सह-प्रभारी नियुक्त कर यात्रा आने तक प्रत्येक वार्ड में भारत जोडो यात्रा का आयोजन कर शहर वासियों को इस यात्रा में जुड़ने का अव्हान किया। इस
क्रम में कल दिनांक 16 नवम्बर को प्रदेश प्रभारी श्री कुलदीप बुन्देला, श्री सज्जन सिंह वर्मा एवं उज्जैन प्रभारी श्रीमती शोभा ओझा जी द्वारा शहर कांग्रेस के पदाधिकारियों, समस्त ब्लाक अध्यक्ष समस्त मोर्चा संगठन के पदाधिकारियों एवं शहर के समस्त कार्यकर्ताओं की मिटींग आयोजित की गई हैं। जिले में यात्रा की तैयारी को लेकर माननीय विधायको द्वारा भव्य पैमाने पर तैयारी की जा रही हैं। तहसील और ब्लॉक स्तर पर मिटींग आयोजित कर श्री राहुल जी की सभा में लाखों कार्यकर्ताओं के आने की संभावना हैं। यात्रा के उद्देश्य श्री राहुल गाँधी जी को भारत जोडो यात्रा एक जन आन्दोलन है जिसका उद्देश्य भा.ज.पा. की नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार की कथित विभाजन वाली राजनीति के खिलाफ देश को एकजुट करना हैं देश में भय, कट्टरता की राजनीति और नफरत के खिलाफ लड़ाई लड़ना । भूखमारी और भष्टाचार के खिलाफ हल्ला बोलना देश में बढती महगाई और बेरोजगारी, किसान और मजदूरो के साथ हो रहें अन्याय, महिलाओं की सुरक्षा और व्यापारियों की दुर्दशा आदि मुद्दों को लेकर देश में लोगो से श्री राहुल जी सीधा संवाद कर रहें हैं उनकी दुख तकलिफो को समझ रहें हैं। जिस प्रकार गांधी जी ने अंग्रेजो के खिलाफ भारत छोडा आन्दोलन चलाया था ठीक उसी प्रकार भाजपा सरकार की भारत तोड़ो अभियान के खिलाफ श्री राहुल गाँधी जी भारत जोडो यात्रा निकाल रहे हैं। भवदीय
2022-11-15