उज्जैन केंद्रीय जेल में विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर महिला बंदियों को उपचार प्रदान किया गया*

Listen to this article

उज्जैन 15 नवम्बर। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री आर.के. वाणी के निर्देशन में केंद्रीय जेल भैरवगढ़ उज्जैन में जिजीविषा सामाजिक संस्था के सहयोग से महिला बंदियों हितार्थ विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं भगवान महाकालेश्वर के चित्र पर माल्यार्पण किया जाकर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। जेल अधीक्षक श्रीमती उषाराज एवं अन्य जेल के अधिकारियों एवं बंदी भाईयों के द्वारा चिकित्सक टीम के डॉक्टर्स का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में प्राधिकरण के सचिव/जिला न्यायाधीश श्री अरविंद जैन के द्वारा बताया गया कि वर्तमान में केंद्रीय जेल उज्जैन में लगभग 200 महिला बंदी अभिरक्षित हैं। मासिक निरीक्षण के दौरान जब अनेक बंदियों द्वारा अपनी स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं बतायी गयी तब जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा सामाजिक संस्था जिजीविषा की अध्यक्ष एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.संतीदर कौर सलूजा से समन्वय स्थापित कर आज का शिविर आयोजित किया गया है, जो निश्चित रूप से बंदी बहनों के लिए लाभकारी साबित होगा। उन्होंने सभी से यह आग्रह किया कि हमकों ‘‘परहित सरस धरम नहीं भाई, पर पीड़ा सम नहीं अधिमाई‘‘ की उक्ति को सार्थक करते हुए अपना जीवन जीना चाहिए। उन्होंने मुक्त कंठ से सभी चिकित्सकों को शुभकामनाएं देते हुए इसी प्रकार से सेवाभाव का कार्य कर जनसामान्य को निरोगमयी काया प्रदान करने का अनुरोध किया।
जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री चन्द्रेश मण्डलोई ने उपस्थित महिला बंदियों को निःशुल्क विधिक सहायता एवं सलाह योजना, म0प्र0 अपराध पीड़ित प्रतिकर योजना 2015, घरेलु हिंसा, नालसा एसिड अटैक योजना, महिलाओं के अधिकार, लोक अदालत, मीडिएशन, परिवार विवाद समाधान योजना की जानकारी देते हुए कहा कि यदि किसी बंदी की कोई कानूनी समस्या हो तथा उसका निराकरण नहीं हो पा रहा है तो वह अपनी समस्या संबंधी आवेदन जेल के अधिकारियों के माध्यम से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में भिजवाकर निराकरण करा सकते हैं।
सामाजिक संस्था जिजीविषा की अध्यक्ष एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. संतीदर कौर सलूजा ने अपने संबोधन में विधिक सेवा प्राधिकरण के इस कार्य की सराहना करते हुए बताया कि इस प्रकार के शिविर जेल में किये जाना एक अच्छी शुरुआत है और जब-जब प्राधिकरण इस प्रकार के शिविरों का आयोजन करना चाहेगा उनका संगठन हर तरह से सहयोग करने को तैयार है। अधीक्षक केंद्रीय जेल श्रीमती उषाराज के द्वारा भी इस शिविर को बंदीजनों के स्वास्थ्य हेतु काफी लाभकारी होना बताया गया और इस पहल को आगे जारी रखने का निवेदन किया गया।
इस अवसर पर जिला न्यायाधीश एवं सचिव श्री अरविंद कुमार जैन, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री चन्द्रेश मण्डलोई, सामाजिक संस्था जिजीविषा की अध्यक्ष एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.संतीदर कौर सलूजा, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.सुधा साहू, डॉ.नियामत बानो, अधिवक्ता श्रीमती अंजु सुराणा, पैरालीगल वॉलेंटियर श्री ऐश्वर्य सुराणा, विधि छात्रा सुश्री उपासना प्रजापति, विधि छात्रा सुश्री श्रेया जोशी तथा जेल के लगभग 200 कैदी बहनों का परीक्षण कर उपचार किया गया। कार्यक्रम का संचालन जेलर श्री सुरेश गोयल तथा आभार जेल अधीक्षक श्रीमती उषाराज ने व्यक्त किया।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे