उज्जैन संविधान बचाओ पदयात्रा दिनांक 13 नवम्बर 2022, रविवार को टॉवर चौक स्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर प्रतिमा, उज्जैन से प्रातः 11 बजे प्रस्थान करेगी। यह जानकारी डॉ भीमराव अंबेडकर युवा संघ के पदाधिकारी ने प्रेस क्लब पर मीडिया को दी

Listen to this article

उज्जैन संविधान बचाओ विशाल पदयात्रा चार दिवसीय संविधान बचाओ विशाल पदयात्रा डॉ. अम्बेडकर राष्ट्रीय युवा संघ (DARYS) के तत्वावधान में अ.जा./ज.जा./ पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक समुदायों के संगठनों से भी अपील करते है कि वे भी संविधान बचाओ विशाल पदयात्रा में अपनी भागीदारी कर अपना योगदान प्रदान करें। पदयात्रा का मुख्य उद्देश्य हमारा भारतीय संविधान खतरे में है। इसलिए संविधान की रक्षा हेतु संविधान बचाओ विशाल पदयात्रा निकाली जा रही है। जिसके माध्यम से सम्पूर्ण देश में संविधान बचाने की प्रेरणा मूल निवास समाज में जागृत होगी और इस प्रकार सम्पूर्ण भारतवर्ष में संविधान बचाओ पदयात्रा का विस्तार होगा। संविधान बचाओ पदयात्रा दिनांक 13 नवम्बर 2022, रविवार से टॉवर चौक स्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर प्रतिमा, उज्जैन से प्रातः 11 बजे प्रस्थान करेगी। पदयात्रा सांवेर पहुँचकर रात्रि विश्राम करेगी। दिनांक 14 नवम्बर 2022, सोमवार को पदयात्रा सांवेर से इन्दौर हेतु प्रस्थान करेगी। पदयात्रा इन्दौर पहुँचकर वहाँ पर रात्रि विश्राम करेगी। दिनांक 15 नवम्बर 2022 का पुनः पदयात्रा इन्दौर से ग्राम राऊ के लिए प्रस्थान कर रात्रि विश्राम करेगी। दिनांक 16 नवम्बर 2022 को पदयात्रा राऊ से प्रस्थान कर दोपहर 2.00 बजे डॉ. अम्बेडकर नगर महू पहुँच कर विशाल आमसभा में तब्दील हो जायेगी। आमसभा को मुख्य अतिथि मा. राजेन्द्र पाल गौतम पूर्व मंत्री, दिल्ली सरकार सम्बोधित करेंगे तथा आमसभा की अध्यक्षता डॉ. अम्बेडकर राष्ट्रीय युवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राजेश सोनगरा जी करेंगे। इसलिए संविधान बचाओ विशाल पदयात्रा को सफल बनाने के लिए समस्त भाई-बहनों एवं संगठनों से विनम्र अपील करते है कि भारतीय संविधान की रक्षा के लिये संविधान बचाओ विशाल पदयात्रा में सम्मिलित होकर बाबा साहेब के सपनों को साकार करने का दायित्व का निर्वहन करें।
पद यात्रा रुपरेखा शुरुवात दि. 13 नवम्बर 2022 (11 बजे) टॉवर चौक, फ्रीगंज उज्जैन से साँवर प्रथम पड़ाव दि. 14 नवम्बर 2022 (11 बजे) साँवेर से परदेशी पूरा बुद्ध विहार इन्दौर दूसरा पड़ाव दि. 15 नवम्बर 2022 (11 बजे) परदेशी पूरा बुद्ध विहार से राऊ इन्दौर तीसरा पड़ाव दि. 16 नवम्बर 2022 (11 बजे) राऊ इन्दौर से अम्बेडकर जन्मस्थली महूँ समापन (विशाल महासभा शाम 3 बजे)

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे