*कार्तिक मेले में ऑनलाइन होगा दुकानों का आवंटन*
*उज्जैन* परंपरागत कार्तिक मेला का आयोजन दिनांक 7 नवंबर से 6 दिसंबर तक किया जाएगा। उज्जैन शहर के संवेदनशील महापौर श्री मुकेश टटवाल की मंशानुसार कार्तिक मेले में लगने वाली दुकानों का आवंटन ऑनलाइन किया जाएगा।
राजस्व विभाग प्रभारी डॉक्टर योगेश्वरी राठौर ने बताया कि इस वर्ष दिनांक 7 नवंबर से 6 दिसंबर तक कार्तिक मेले का आयोजन किया जा रहा है मेले में लगने वाली दुकानों का आवंटन ऑनलाइन किया जाएगा। निगम सम्मेलन में लिए गए निर्णय अनुसार झूले चकरी, हलवाई पट्टी व ‘‘ब’’ क्षेत्र में कम्बल खिलोंनो की दुकान ‘‘स’’ क्षेत्र में लगने वाली वुलन व गरम कपड़े की दुकानो की भुमि का आवंटन पूर्व की तरह आफ लाईन ही किया जाएगा। शेष अन्य ब्लाकों की दुकानों का आवंटन ऑनलाईन होगा।
2022-10-25