उज्जैन श्री महाकालेश्वर लोक में प्रज्वलित किये गए एक लाख ग्यारह हजार दीपक आज श्री महाकाल लोक एक लाख ग्यारह हजार दीपको की रौशनी से जगमग हो उठा.

Listen to this article

श्री महाकालेश्वर लोक में प्रज्वलित किये गए एक लाख ग्यारह हजार दीपक
आज श्री महाकाल लोक एक लाख ग्यारह हजार दीपको की रौशनी से जगमग हो उठा. दीप प्रज्वलन का प्रारम्भ निराश्रित बालिका गृह लालपुर व निराश्रित बालक गृह के बच्चों के साथ कलेक्टर श्री आशीष सिंह, महानिर्रवाणि अखाड़े के महंत श्री विनीत गिरिजी महाराज व मंदिर प्रशासक श्री प्रदीप सोनी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. दीप प्रज्वलन से पूरा परिसर जगमंगा उठा. कार्यक्रम में जन सामान्य ने दीप प्रज्वलन के आयोजन में बढ़ चढ़कर सहभागिता की व हजारों दीप प्रज्वलित किये. मंदिर प्रबंध समिति सदस्य श्री राम गुरुजी, पुजारी यश प्रदीप गुरुजी, मंदिर अधिकारी आर के तिवारी, श्री गहलोत, प्रभारी गण आदि उपस्थित थे.
निराश्रित बालिका , बालक गण ने कलेक्टर संग मनाई दीवाली.
निराश्रित बालिका व बालक गृह के बच्चों ने कलेक्टर परिवार संग दीपावली मनाई व जमकर पटाखे चलाये. बच्चों ने कलेक्टर सर के साथ ग्रुप फोटो भी खिंचाया

“” हैप्पी दीवाली “”
तथा
“” जय श्री महाकाल “‘
का उद्घोष किया. 10वी कक्षा के छात्र श्री रोहित ने कलेक्टर सा को अपने हाथों से बनाई पेंटिंग भेँट की.

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे