‘किचन में काम करते समय बरतें विशेष सुरक्षा’
एचपीसीएल इंदौर के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक पंकज चौधरी ने बताया कि दिवाली में बड़ी मात्रा में लोग अपने किचन, हलवाई अपने होटल में व्यस्त रहते हैं और सुरक्षा की अनदेखी होती है, जिसका परिणाम दुर्घटना में होता है। इससे बचने के लिए अपने गैस कनेक्शन में एचपीगैस प्रमाणित सुरक्षा होस पाइप का इस्तेमाल करें और गैस लीकेज की चिंता से पांच साल के लिए मुक्ति पाएं। पेट्रोलियम मंत्रालय के निर्देशों अनुसार हर 5 साल में एक बार अवश्य अपने एचपी गैस मेकैनिक द्वारा मैंडेटरी इंस्पेक्शन करना और केवल आईएसआई मानांकित सुरक्षा होस पाइप इस्तेमाल करना अनिवार्य है। चौधरी ने बताया कि उपभोक्ता उत्पादों में असली और नकली का फर्क पहचानें और सुरक्षा हो और मैंडेटरी इंस्पेक्शन केवल अपने अधिकृत एचपी गैस वितरक से ही कराएं। घर में गैस लीकेज की गंध आने पर तुरंत इमरजेंसी नंबर 1906 पर संपर्क करें, कंपनी द्वारा यहां 24 घंटे सातों दिन आपातकालीन सेवा उपलब्ध है।
2022-10-23