उज्जैन नवरंग डांडिया सांस्कृतिक संस्थान द्वारा कालिदास अकादमी पर 26 सितंबर से 4 अक्टूबर तक आयोजित गरबा कार्यक्रम मे उमड़ा जनसैलाब

Listen to this article

उज्जैननवरंग डांडिया सांस्कृतिक संस्थान द्वारा कालिदास अकादमी पर 26 सितंबर से 4 अक्टूबर तक आयोजित गरबा कार्यक्रम
उज्जैनआज गुरुवार को गरबा उत्सव उत्सव के चौथे दिवस कालिदास अकादमी में शहर वासियों ने जमकर गरबा किया और साथ में वरिष्ठ पत्रकार भूपेंद्र दलाल के द्वारा आकर्षक पुरस्कार भी वितरण किए गए नवरंग डालिया द्वारा आयोजित गरबा जोन में फ्री स्टाइल गरबा कई नव युवकों द्वारा गरबा प्रस्तुत किया जा रहा था वहीं दूसरी और मंच पर सुंदर वेशभूषा में सजी हुई युवतियों ने नई नई स्टाइलों में गरबे की प्रसूति दी नवरंग डांडिया के संरक्षक अनिल फिरोजिया सांसद उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र अध्यक्ष राम भागवत उपाध्यक्ष योगेश ठाकुर आजाद ठाकुर अनिल शर्मा शैलेंद्र शर्मा राजेश पटेल गोविंद सोलंकी वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश जरवाल मुकेश यादव संयोजक पूर्व मंत्री मध्यप्रदेश शासन शिवनारायण जागीरदार सचिव लाला जागीरदार कोषाध्यक्ष उमेश चौहान द्वारा पंडाल में विराजित मां दुर्गा की आरती की गई

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे