छात्र खूब मेहनत कर पढ़ाई करें और आगे बढ़ें, मंत्रीद्वय श्री राजपूत एवं डॉ.यादव ने आदिवासी बालक महाविद्यालयीन छात्रावास का निरीक्षण किया

Listen to this article
  1. *छात्र खूब मेहनत कर पढ़ाई करें और आगे बढ़ें, मंत्रीद्वय श्री राजपूत एवं डॉ.यादव ने आदिवासी बालक महाविद्यालयीन छात्रावास का निरीक्षण किया*

उज्जैन 29 सितम्बर। राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत एवं उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने गुरूवार 29 सितम्बर को दोपहर में नानाखेड़ा स्थित मॉडल स्कूल के समीप आदिवासी विकास विभाग द्वारा संचालित आदिवासी बालक महाविद्यालयीन छात्रावास का आकस्मिक निरीक्षण किया। मंत्रीद्वय ने सर्वप्रथम छात्रावास के रसोई घर का निरीक्षण कर कर्मचारियों द्वारा बनाये जा रहे भोजन को परखा। मंत्रीद्वय ने भोजन बनाने वाले सेवकों से भोजन के बारे में जानकारी प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने आदिम जाति कल्याण विभाग की जिला संयोजक श्रीमती रंजना सिंह एवं छात्रावास अधीक्षक श्री राजेश कुमार साहू से छात्रावास के बारे में छात्रों की उपस्थिति, छात्रावास की क्षमता आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने छात्रों से भी छात्रावास एवं पढ़ाई एवं कहां के रहने वाले हैं, आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की।
राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत ने उपस्थित छात्रों से पूछा कि कहां-कहां के रहने वाले हैं तो हाथ खड़े कर अधिकांश छात्रों ने झाबुआ एवं अलीराजपुर जिले के निवासी होना बताया। श्री राजपूत ने छात्रों से कहा कि उन्हें कोई परेशानी तो नहीं है। छात्र कल का भविष्य हैं। छात्र खूब मेहनत कर विद्याध्ययन कर आगे बढ़ें। सरकार छात्रों के लिये छात्रावास की सुविधा, खाने-पीने, छात्रवृत्ति आदि की सुविधा उपलब्ध करा रही है, इसलिये छात्र अधिक मन लगाकर पढ़ाई कर अपना और अपने समाज के साथ-साथ प्रदेश का नाम रोशन करें। आगे बढ़ना है तो पढ़ाई के साथ-साथ सामान्य ज्ञान होना भी बहुत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी देश के हर वर्ग के लोगों से मन की बात करते हैं। उन्होंने छात्रों से पूछा कि देश की राष्ट्रपति कौन है तो छात्रों ने तपाक से उत्तर दिया कि हमारे देश की राष्ट्रपति का नाम श्रीमती द्रौपदी मुर्मू है और उड़िसा प्राप्त की रहने वाली हैं।
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने भी छात्रों की समस्याओं एवं उच्च शिक्षा के अध्ययन के बारे में किसी प्रकार की कोई बाधा उत्पन्न हो तो वे बेहिचक उन्हें बता सकते हैं। छात्रों के प्रश्नोत्तर के काल में छात्रों ने अवगत कराया कि एमपीपीएससी की कोचिंग एवं अच्छे पढ़ाने वाले शिक्षक होना चाहिये, ताकि हम मेहनत कर एमपीपीएससी की तैयारी कर आगे बढ़ सकें। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने छात्रों को आश्वस्त किया कि एमपीपीएससी की कोचिंग करवाई जायेगी। इस अवसर पर कलेक्टर श्री आशीष सिंह, पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र भारती, श्री उमेश सेंगर, श्री नारायण भाटिया, श्री संजय ठाकुर, श्री आजम शेख, श्री महेंद्रसिंह रघुवंशी, राजस्व अनुविभागीय अधिकारी श्री गोविन्द दुबे, आदिम जाति कल्याण विभाग की जिला संयोजक श्रीमती रंजना सिंह, छात्रावास अधीक्षकगण, छात्र आदि उपस्थित थे।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे