उज्जैन अभियान चेतना के तहत थाना महाकाल, जीवाजीगंज,नागझिरी, चिमनगंज,पंवासा, उन्हेल, राघवी,तराना, चिंतामण, यातायात,महिदपुर रोड एवं बिरलाग्राम पुलिस ने किया छात्राओं को जागरूक*

Listen to this article

*महिला जाकरूकता एवं महिला सुरक्षा के संबंध में दी गयी महत्वपूर्ण जानकारियां*।
*स्कूल,कॉलेजों में पेंटिंग, रंगोली, मेहंदी एवं वाद-विवाद प्रतियोगिताओं को आयोजित कर बालिकाओं को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का दिया अवसर*।
पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार दिनांक 26.8.22 से मानव दुर्व्यापार एवं महिला/बालिकाओं के विरूद्ध घटित अपराधो की रोकथाम एवं जनजागरूकता हेतु *चेतना अभियान* सम्पूर्ण मध्य प्रदेश में दिनांक 4.10.22 तक चलाया जाना है।
पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल* के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) *डॉ. इंद्रजीत बाकलवार*, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) *श्री आकाश भूरिया* के मार्गदर्शन में शहर के विभिन्न थाना थाना क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले स्कूल कॉलेज मैं सेमिनार आयोजित किए जा रहे हैं
सेमिनार में विभिन्न थाना क्षेत्र के शासकीय विद्यालय /कॉलेजों में मानव दुर्व्यपार से सबंधित जानकारी दी गए व हेल्पलाइन नंबर के बारे में बताया गया वह पैंपलेट वितरित किए गए एवं परिसर में चस्पा भी किए गए।
*थाना महाकाल, जीवाजीगंज,नागझिरी, चिमनगंज,पंवासा, उन्हेल, राघवी,तराना, चिंतामण, यातायात,महिदपुर रोड एवं बिरलाग्राम पुलिस द्वारा अभियान चेतना के अंतर्गत छात्राओं को सुरक्षा के संबंध में जागरूक करते हुए निम्नलिखित बिंदुओं पर चर्चा की गई*

महिलाओ को महिला हेल्प लाईन नंबर से अवगत कर किसी भी प्रकार की समस्या हेतु तत्काल *हेल्प लाईन नंबर ( महिला हेल्पलाइन 1090, पुलिस हेल्पलाइन 100/112, cyber हेल्पलाइन 1930, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098,पुलिस मोबाइल एप सिटीजन cop आदि)* पर सुचना देने हेतु बताया गया।
स्कूल एवं कॉलेज की छात्राओं को अपनी प्रतिभाओ को प्रदर्शित करने हेतु रंगोली, मेहंदी एवं वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाना है।
महिलाओ/बालिकाओ को बताया गया कि किसी भी समस्या से घबराए बिना तत्काल थाने जाकर उर्जा महिला हेल्प डेस्क(जो कि केवल महिलाऔ हेतु बनाई गई है) महिला अधिकारी/कर्मचारी को बिना हिचकिचाहट के अपनी समस्या बताए एवं महिला अधिकारी/कर्मचारी से मार्गदर्शन प्राप्त करें ।
सेमिनार को दौरान छात्राओ को कॉन्फिडेंस बिल्ड करने की टिप्स भी दी गई, एवं छात्राऔ को *गुड टच/बेड टच* से परिचित करवाया गया ।
बालिकाओ को बताया गया कि उनके साथ कोई भी समस्या होने पर अपने परिजनो से कुछ ना छुपाए उन्है अपनी परेशानी अवश्य बताए ।
स्कूल/कॉलेजों में बालिकाओं को जुडो/कराटे सीखने की सलाह दी गई।
सोशल मीडिया पर स्वयं के अकाउंट को प्राइवेट रखे किसी भी अनजान व्यक्ति से न जुड़े
14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों से किसी भी प्रकार के आर्थिक श्रम कराया जाना अपराध है ।
*कहीं भी कोई अपराध आपके या आपके आस पास होता है तो सामाजिक डर से चुप न रहे आवाज उठाएं*
उज्जैन पुलिस द्वारा मध्य प्रदेश पुलिस के आशय को स्पष्ट करते हुए बताया कि *नारी ही हमारी शक्ति व नारी ही समृद्धि है*।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे