मध्यप्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन द्वारा विश्वेश्वरैया जयंती को लेकर आयोजक ने पत्रकारों से चर्चा। मे शीतल रेस्ट हाउस गऊधाट पर जानकारी दी

Listen to this article

मध्यप्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन द्वारा विश्वेश्वरैया जयंती को लेकर आयोजक ने पत्रकारों से चर्चा। मे शीतल रेस्ट हाउस गऊधाट पर जानकारी दी
बाबा महाकाल की नगरी, उज्जैन में दिनांक 25.09.2022 को प्रशांति गार्डन  इंदौर रोड  पर आयोजित भारत रत्न से सम्मान्नति अभियंता शिरोमणि मोक्षगुंडम, विश्वेश्वरैया जयंती प्रदेश स्तरीय आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम निम्नानुसार है : पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में विगत 15 वर्षों से कार्यरत संविदा उपयंत्री (मनरेगा एवं प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण) के विभाग में उपयंत्री के स्वीकृत रिक्त 500 पदों पर संविलयन कर नियमित करने की मांग की जावेगी। सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैयाजी की जयंती पर अभियंता द्वारा रक्तदान किया जावेगा। सेवानिवृत्त अभियंताओं को सम्मान भी संगठन के मंच से किया जावेगा।’इं. मनोज शर्मा अध्यक्ष, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, विभागीय समिति इं आर पी चतुर्वेदी इं. आर. के. चौबे जिला अध्यक्ष, म.प्र. डिप्लोमा इंजीनियर्स इं. सुरेश द्विवेदी कार्यवाहक प्रांताध्यक्ष, म.प्र. डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन के पदाधिकारी   भी उपस्थित थे ।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे