जनपद पंचायत उज्जैन का शपथ विधि का कार्यक्रम की विधिवत अधिसूचना जारी की गयी उंसके बाद माननीय न्यायालय का हवाला देकर शपथ विधि समारोह एवम आहूत की जाने वाली बैठक को मुख्य कार्यपालन अधिकारी हेमलता शर्मा द्वारा निरस्त कर होने वाली शपथ विधि समारोह की विधिवत घोषणा आगामी आदेश पर की जाएगी। शपथ विधि कार्यक्रम की निरस्त की घोषणा के बाद उपाध्यक्ष नासिर पटेल ने अपने चेंबर में बैठकर कार्यभार संभाला ।

Listen to this article

जनपद पंचायत उज्जैन का शपथ विधि का कार्यक्रम की विधिवत अधिसूचना जारी की गयी उंसके बाद माननीय न्यायालय का हवाला देकर शपथ विधि समारोह एवम आहूत की जाने वाली बैठक को मुख्य कार्यपालन अधिकारी हेमलता शर्मा द्वारा निरस्त कर होने वाली शपथ विधि समारोह की विधिवत घोषणा आगामी आदेश पर की जाएगी।
शपथ विधि कार्यक्रम की निरस्त की घोषणा के बाद उपाध्यक्ष नासिर पटेल ने अपने चेंबर में बैठकर कार्यभार संभाला ।
कार्यालय जनपद पंचायत उज्जैन, जिला उज्जैन दिनांक-06-08.2022 जनपद पंचायत का प्रथम सम्मिलन के आयोजन को स्थगित करने के संबंध में। माननीय उच्च न्यायालय खण्डपीठ इन्दौर में दायर 17927/2022 (0) पारित निर्णय माननीय / पूर्व जनपद सदस्य (रामस्त) विषय उपरोक्त विषयान्तर्गत एवं माननीय उच्च न्यायालय खण्डपीठ इन्दौर में वायर पीटीशन कमांक 17927/2022 (0) के द्वारा अधिसूचना जारी होने के पश्चात शपथ समारोह का आयोजन किया जावेगा। चाा
THE HIGH COURT OF MADHYA PRADESH AT INDORE WP No. 17927 of 2022 (BHANWARBAI AND OTHERS Vs MADHYA PRADESH STATE ELECTION COMMISION AND OTHERS) Dated: 04-08-2022 Shri A.K. Sethi, learned Senior counsel with Shri Harshwardhan, learned counsel for the petitioner. Shri Kamal Airen, learned counsel for the respondent No.1. Shri R.S. Chhabra, learned Senior counsel with Shri Mudit Madheshwari, learned counsel for the respondent. Let the matter be listed tomorrow i.e. 05.8.2022. It is made clear that if the Notification under Rule 22 has not been issued until now, it should not be issued till the next date of hearing. PRADESH (SUBODH ABHYANKAK) THE JUDGE

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे