भीड़ प्रबंधन पर आधारित नगर / ग्राम रक्षा समिति एवं वॉलेन्टीयर्स का प्रशिक्षण सेमीनार / आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में तिरंगा रैली का आयोजन स्थान पुलिस सामुदायिक भवन, पुलिस लाईन, जिला उज्जैन . पुलिस महानिरीक्षक उज्जैन जोन, उज्जैन के आदेश से पुलिस अधीक्षक जिला उज्जैन के मार्गदर्शन में आगामी त्यौहारो एवं अन्य आयोजनो में जैसे मोहर्रम, महाकाल सवारी, गोगा नवमीं, तेजा दशमीं, गणेश चतुर्थी, राम नवमीं दशहरा पर्व के दौरान भीड़ प्रबंधन / कानून व्यवस्था ड्यूटी में सामुदायिक पुलिसिंग की भूमिका को सुदृढ़ बनाने हेतु नगर रक्षा/ ग्राम रक्षा समिति सदस्य एवं वॉलन्टीयर्स ड्यूटी के दौरान उनकी भूमिका / कर्तव्यों के प्रति जागरूक करने हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से किया गया जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, देहात, श्री आकाश भूरिया, रक्षित निरीक्षक श्री जयप्रकाश आर्य, थाना प्रभारी श्री गगन बादल, थाना प्रभारी श्री अमित सोलंकी, थाना प्रभारी श्री मुनेन्द्र गौतम, थाना प्रभारी श्री रविन्द्र कटारिया, जिला संयोजन नगर रक्षा समिति श्री एस.एन.शर्मा उपस्थित रहें। जिनकी गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम को सम्पन्न कराया गया। कार्यक्रम में लगभग 400 नगर / ग्राम रक्षा समिति सदस्य एवं वॉलन्टीयर्स उपस्थि रहें । चूकि जिला उज्जैन एक धार्मिक नगरी है इस कारण यहां लगातार धार्मिक आयोजन जैसे- महाकाल सवारी, नागचंद्रेश्वर, महाशिवरात्रि पर्व, आदि बड़े-बड़े आयोजन होते रहते है, जिसमें लाखों की संख्या में श्रृद्धालुगण सम्मिलित होते है। ऐसे समय में कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा ड्यूटी में पुलिस बल के साथ-साथ नगर / ग्राम रक्षा समिति एवं वॉलन्टीयर की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है, जो पुलिस के साथ लगन मेहनत एवं कर्तव्य निष्ठा से ड्यूटी करतें है। विगत कई वर्षो से वॉलन्टीयर्स एवं नगर / ग्राम रक्षा समिति सदस्य होने वाले आयोजनों में भागीदार रहें है। जिसमें उनकी भूमिका को सराहा गया एवं आगामी आयोजनों में होने वाली भीड़ के प्रबंधन के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया एवं भीड़ प्रबंधन के संबंध में विगत सिंहस्थ आयोजन, महाकाल सवारी, शाही सवारी एवं नागचंद्रेश्वर जैसे आयोजनों के वीडियो दिखाए गये। साथ ही रस्सा पार्टी के साथ रिहर्सल कराई गई। थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा कानून व्यवस्था में सामुदायकि पुलिसिंग के ऊपर व्याख्यान दिया गया एवं थाना प्रभारी जीवाजीगंज द्वारा भीड़ प्रबंधन में सामुदायिक पुलिसिंग पर व्याख्यान दिया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश भूरिया द्वारा विगत समय में हुये आयोजनों में नगर / ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों के किये गये कार्यो को सरहा गया । प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित सदस्यों के मन में उत्पन्न विभिन्न प्रश्नों, ड्यूटी के दौरान आने वाली समस्याओं को सुना गया एवं उनका समाधन भी किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के बाद आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत “हर घर तिरंगा ” तिरंगा की ” आन-बान-शान ” के उपलक्ष्य में तिरंगा रैली का आयोजन पुलिस सामुदायिक भवन से मुगी तिराहा एवं मुंगी तिराहा से वापस पुलिस सामुदायिक भवन तक किया गया। कार्यक्रम के अंत में जिला संयोजक श्री एस.एन.शर्मा द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
2022-08-05