वाह रे-किशोर जी मेलोडी म्युज़िक नाईट 4 अगस्त , गुरूवार शाम 7:30 बजे से शुरू हुआ पं. सूर्यनारायण संकूल, कालिदास अकादमी, उज्जैन

Listen to this article

वाह रे-किशोर जी मेलोडी म्युज़िक नाईट 4 अगस्त , गुरूवार शाम 7:30 बजे से शुरु हुआ पं. सूर्यनारायण संकूल, कालिदास अकादमी,
.किशोर कुमार ने अपने घर के बाहर ‘किशोर से सावधान’ का बोर्ड लगवाया हुआ था. एक बार जाने-माने निर्माता-निर्देशक एच.एस. रवैल किशोर को उनके गायन का भुगतान करने घर आए. पैसे देने के बाद जब रवैल किशोर से हाथ मिलाने लगे, उसी समय किशोर ने उनका हाथ अपने मुंह में डाल लिया और काटने लगे. हैरत में पड़े रवैल ने उनसे कहा कि यह क्या है? किशोर ने जवाब दिया, “क्या आपने बाहर लगा हुआ बोर्ड नहीं देखा ?”
संस्था पंडित हेमन्त व्यास जयेन्द्र रावल संगीत संयोजन सदस्यगण सुरेशचन्द्र चौधरी प्रवीण मेहता रतनलाल रायकवार सुनील कुमार बॉलीवुड सिंगर प्रोदिम्ता मुखर्जी बालीवुड सिंगर मुम्बई प्रेम कुमार बालीवुड सिंगर मुम्बई सोभा पोद्दार भोपाल क्षिप्रा जोशी इंदौर राजेन्द्र नागर निरंतर एंकर गिरीश मकवाना प्रीति दीक्षित अशोक सिसोदिया शुभम शुक्ला सिमरन तिरवार एंकर कुलदीपसिंह क्षत्रिय रविन्द्र सोनी अध्यक्ष प० हेमन्त व्यास ने बताया की गायिका मुखर्जी एवं । संगीतकार गायक दुबे को के डीएफसी सम्मान दिया गया।

 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे