उज्जैन के 54 वार्डो में लघुवन विकसित किये जायेंगे -श्री टटवाल*
उज्जैन 28 जुलाई। प्रत्येक परिवार द्वारा पौधों का रोपण करने के लिए संकल्पित होना पड़ेगा। पर्यावरण हम सबकी महती आवश्यकता है इसको बचाने के साथ हमे इस दिशा में कार्य करते हुए पौधारोपण कर धरती मॉं को हरी भरी बनाऐ रखने के लिए पौधों का रोपण अधिक मात्रा में करते हुए इनका रक्षण पोषण भी करना होगा। इस दिशा में नगर िनगम भी समस्त वार्ड के उदयानों में सघन पौधारोपण कर आत्मनिर्भर आक्सीजन गार्डन के रूप में लघुवन स्थापित करेंगे। उक्त विचार श्री मुकेश टटवाल नवनिर्वाचित महापौर ने आजादी के अमृत महोत्सव एवं हरियाली अमावस्या पर पौधारोपण कार्यक्रम मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद, रूपांतरण सामाजिक जन कल्याण संस्था एवं शासकीय शिक्षा महाविद्यालय उज्जैन के संयुक्त तत्वाधान में पौधारोपण कार्यक्रम व्यक्त किये।
कार्यक्रम के अतिथि श्री विभाष उपाध्याय, (उपाध्यक्ष मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद राज्य मंत्री) श्री मुकेश टटवाल महापौर नगर निगम, श्री अखिलेश कुमार पांडे कुलपति विक्रम विश्वविद्यालय, श्री अरुण प्रकाश पांडे प्राचार्य शिक्षा महाविद्यालय, श्री राजीव पाहवा अध्यक्ष रूपांतरण सामाजिक संस्था, श्री अरविंद जैन एडीजे (न्यायधीश) सचिव विधिक सहायता उज्जैन, श्री चंद्रेश मंडलोई जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री आनंद मोहन पंड्या सचिव अरविंद सोसाइटी, श्री सोनू गहलोत सामाजिक कार्यकर्ता एवं पूर्व सभापति, श्रीमती मीना जोनवाल पूर्व महापौर, श्री डॉ विमल गर्ग, श्रीमती डॉ कविता उपाध्याय प्रोजेक्ट ऑफिसर जिला पंचायत, श्री शिवप्रसाद मालवीय संभाग समन्वयक जनअभियान परिषद, श्री सचिन सिंपी जिला समन्वयक मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद उपस्थित थे।
श्री विभाष उपाध्याय प्रदेश उपाध्यक्ष म.प्र. जन अभियान परिषद राज्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा आजादी के पश्चात 40 प्रतिशत भाग हमे पर्यावरणीय प्राप्त हुआ था उसके बाद से आज तक हमारी गलतियों के कारण 26 प्रतिशत भाग रह गया है। हम सबकी अशिक्षा के कारण यह प्रतिशत कम हो रहा है जिसके जिम्मेदार हम है पंरतु समाज में अनेक ऐसे समुदाय है जिन्होने प्रकृति की रक्षा के लिए हर प्रकार के कष्ट सहते हुए उनका संरक्षण एव संवर्धन किया है इससे शिक्षा लेते हुए पर्यावरण कोबचाने को भरपूर प्रयास करना होगा साथ ही पौधों का रोपण करने के साथ ही संरक्षण करने का संकल्प लेना होगा साथ ही आने वाली पीढी को इस दिशा में धामिक एवं आध्यात्मिकता के साथ जोड़कर पर्यावरण शिक्षा दी जानी चाहिए। तथा हमेशा पर्यावरण को आदर्श मानते हुए इसका सम्मान कर सुरक्षा की भावन विकसित करना चाहिए।
श्री अखिलेश कुमार पाण्डे कुलपति विक्रम विश्वविदयालय, द्वारा कहा गया कि पौधारोपण करने से जलवायु को फायदा होता है हमारा पर्यावरण भी सुरक्षित रहता है साथ ही जल की पू्र्ति पेडों की जडों के माध्यम से पहुंचता है।
श्री अरूण प्रकाश पाण्डे प्राचार्य शास शिक्षा महाविदयालय ने कहा कि पेड़ हमारे मित्र है जो हमे भरपूर मात्रा में ऑक्सीजन देते है इसलिए हमे पौधारोपण करना चाहिए।
श्री अरविंद जैन न्यायधीश जिला विधिक सहायता अधिकारी, द्वारा कहा गया कि धामिक दृष्टि से पीपल के पौधे में 36 करोड देवी देवताओं का वास होने के साथ धामिक मान्यताओं को हमारा संपूर्ण् पर्यावरण मान्यता प्रदान करता हैा हमारे सभी पौधों को धामिक मान्यताओं के आधार पर पौधारोपण से जोडकर इस कार्य को पुनीत बनाया जा सकता है जो सामाजिक सरोकार के लिए परम आवश्यक है।
श्री शिवप्रसाद मालवीय संभाग समन्वयक म.प्र. जन अभियान परिषद ने कहा कि परिषद के माध्यम से पूरे संभाग में हरियाली अमावस्या से सतत पौधारोपण् का कार्यक्रम चलाया जायेगा जिसमें प्रस्फुटन समितियां, सी.एम.सी.एल.डी.पी. के छात्र स्वैच्छिक संगठन, के माध्यम से यह कार्य किया जायेगा।
श्री सोनू गेहलोत पूर्व सभापति नगर निगम ने कहा कि जन अभियान परिषद के माध्यम से पर्यावरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करते हुए आज हरियाली अमावस्या पर पौधारोपण किया गया। यह प्रशंसनीय है प्रत्येक व्यक्ति को पौधारोपण एवं पर्यावरण बचाने का कार्य करना चाहिए।
कार्यक्रम के बाद सामुहिक राष्ट्रगीत गायन किया गया।
कार्यक्रम के पश्चात शिक्षा महाविदयालय परिसर में 351 पौधों का रोपण किया गया। जिसमें स्वैच्छिक संगठन प्रस्फुटन समितियां शिक्षा महाविद्यालय के छात्र मुख्यमंत्री नेतृत्व विकास पाठ्यक्रम के छात्र एमएसडब्ल्यू डीएलडब्ल्यू तथा शहर की संस्थाएं, गायत्री परिवार तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सहभागिता की। श्री अरुण व्यास विकासखंड समन्वयक कार्यक्रम के पश्चात सभी को वायुदूत एप्स के बारे में बताया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर अमित गोयल ने किया एवं आभार श्री सचिन शिम्पी जिला समन्वयक म.प्र. जन अभियान परिषद ने माना।