*हामूखेड़ी टेकरी पर विद्यार्थियों द्वारा वृक्षारोपण जागरण रैली एवं वन मेले का आयोजन*

Listen to this article

हामूखेड़ी टेकरी पर विद्यार्थियों द्वारा वृक्षारोपण जागरण रैली एवं वन मेले का आयोजन
उज्जैन 28 जुलाई। शासकीय विद्यालय हामूखेड़ी के विद्यार्थियों द्वारा हरियाली अमावस्या के अवसर पर श्री प्रबोध पंडया प्रधानाचार्य एवं श्री अभी जोशी प्रभारी स्टुडेंट पुलिस योजना के मार्गदर्शन में शाला परिसर से रैली आयोजित कर वन मेले का आनंद लिया। इस अवसर पर विद्यार्थियो द्वारा शाला परिसर और क्षेत्रीय वन वाटिका बीजासन माता हामूखेड़ी टेकरी पर पौधारोपण किया।
उल्लेखनीय है कि हामूखेड़ी विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा उजाड़ टेकरी पर वन विभाग के सहयोग से 5000 से अधिक छायादार /फलदार पौधे रोप कर संरक्षण कार्य किया जा रहा है , जिससे आज बिजासन माता टेकरी की हरियाली छटा देखते बनाती है।यह टेकरी अब शहर का सुरम्य पर्यटन स्थान बन चुकी है। रैली का नेतृत्व स्टुडेंट पुलिस योजना के लीडर द्वारा किया गया ।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे