त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचन के तृतीय चरण में आज 8 जुलाई महिदपुर एवम तराना में मतदान प्रारंभ हुआ। कलेक्टर श्री आशीष सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने महिदपुर जनपद की ग्राम पंचायत घोंसला के मतदान केंद्र में जाकर मतदान प्रक्रिया का निरीक्षण किया । घोंसला के मतदान केंद्र पर प्रातः 7 बजे से ही लंबी कतारों में मतदान करने के लिए मतदाता उत्साह से खड़े दिखे। कलेक्टर ने मतदान अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मतदान प्रक्रिया तेजी से कराने के प्रयास किए जाएं जिससे समय सीमा में मतदान एवं मतगणना की कार्यवाही सम्पन्न हो सके.
2022-07-08