मां काली का अपमान भोपाल में दूसरी कार्रवाई फिल्म मेकर लीना पर केस, लुकआउट नोटिस

Listen to this article

मां काली का अपमान भोपाल में दूसरी कार्रवाई फिल्म मेकर लीना पर केस, लुकआउट नोटिस
भोपाल. मां काली पर अशोभनीय टिप्पणी करने वाली टीएमसी की सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के बाद क्राइम ब्रांच ने फिल्म मेकर लीना मणिमेकलाई पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज कर लिया है। गुरुवार को लीना के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी कर दिया है। लीना द्वारा डॉक्यूमेंट्री काली का अशोभनीय पोस्टर ट्विटर पर जारी किया है। इस संबंध में बुधवार को जागृत हिंदू मंच के संरक्षक दुर्गेश केसवानी ने पुलिस कमिश्नर भोपाल को शिकायत की थी। इधर, गुरुवार को डीसीपी क्राइम अमित कुमार ने लीना के लिए लुकआउट सर्कुलर जारी किया। साथ ही उन्होंने ट्विटर के लीगल डिपार्टमेंट, सेन फ्रांसिस्को को नोटिस जारी कर 36 घंटे के भीतर विवादित पोस्ट डिलीट करने को कहा है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि लीना ने आग में घी डालने का काम किया है । इस दुस्साहस पर केंद्रीय गृह मंत्रालय से लीना के विरुद्ध लुकआउट सर्कुलर जारी करने को कहा है। इधर, इंदौर के समाजसेवी प्रकाश राजदेव ने लीना पर जूनी इंदौर थाने में एफआईआर दर्ज करने के मांग की है।उजजैन केे समाजसेवी शंकर अहिरवार ने भीी एस पी   कार्यालय पर आवेदन  देकर एफ आई  आर दर्ज करने की। मांग की  है ।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे