भगवान गणेश, देवी ललिता त्रिपुर सुंदरी की विशाल मूर्ति, लक्ष्मीनारायण समेत शिव पंचायतन की हुई प्रतिष्ठा 5 दिवसीय शिव परिवार की दिव्य देव मूर्तियों का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव संपन्न

Listen to this article

भगवान गणेश, देवी ललिता त्रिपुर सुंदरी की विशाल मूर्ति, लक्ष्मीनारायण समेत शिव पंचायतन की हुई प्रतिष्ठा
5 दिवसीय शिव परिवार की दिव्य देव मूर्तियों का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव संपन्न
उज्जैन। नृसिंह घाट के समीप स्थित श्री शंकराचार्य मठ में आयोजित 5 दिवसीय शिव परिवार की दिव्य देव मूर्तियों का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव संपन्न हुआ। भगवान गणेश तथा देवी ललिता त्रिपुर सुंदरी की विशाल दिव्य मूर्ति तथा लक्ष्मीनारायण समेत शिव पंचायतन की प्रतिष्ठा स्थापना सुखपूर्वक की गई।
मठ के अध्यक्ष दक्षिणामूर्ति पीठाधीश्वर आचार्य स्वामी पुण्यानंद गिरीजी महाराज के मार्गदर्शन में संपन्न हुए महोत्सव में देवताओं की प्रथम आरती कार्ष्णि स्वामी गुरूशरणानंदजी, स्वामी शांतिस्वरूपानंद गिरीजी, निर्वाण पीठाधीश्वर विशोकानंद भारतीजी, महामंडलेश्वर विश्वेश्वरानंद गिरीजी, महामंडलेश्वर चिदम्बरानंद सरस्वतीजी, महामंडलेश्वर चिन्मयानंद सरस्वतीजी, स्वामी प्रणवानंद सरस्वतीजी, स्वामी परमात्मानंदजी आदि अनेक महापूरूषों द्वारा की गई। यज्ञ की पूर्णाहुति भी की गई तथा भक्तों के जीवन का कल्याण हो, सत मार्ग पर निरंतर चलते रहें ऐसी कामना तथा आशीर्वाद के साथ दक्षिणामूर्ति पीठाधीश्वर स्वामी पुण्यानंदगिरीजी ने कार्यक्रम का समापन किया। श्री मत्परमहंस परिव्राजकाचार्य 1008 स्वामी पुण्यानंद गिरी महाराज के सानिध्य में आयोजित पांच दिवसीय भगवद् विग्रहों के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में शिव पंचायतन की प्राण प्रतिष्ठा गुजरात भरूच से आए आचार्य अक्षयभाई जोशी, रमाकांत भट्ट, जिग्नेश भाई जोशी, नीकुल जोशी, निल भाई व्यास ने द्वारा पूजन कराया। साथ ही इंदौर, दिल्ली, बनारस से आए ब्राह्मणों ने यज्ञ संपन्न कराया। महोत्सव में संत सम्मेलन हुआ जिसमें संतों ने आशीर्वचन दिये। शंकराचार्य कार्य व्यवस्थापक समिति के सुभाष गोयल, यदुनंदन महेश्वरी, पवन महेश्वरी ने महोत्सव सानंद संपन्न होने पर आभार व्यक्त किया।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे