उज्जैन | इस्कॉन के श्री जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव के तहत आयोजित हो रहे धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रंखला में पांचवें दिन मृणालिनी डांस एकेडमी के कलाकारों द्वारा भगवान श्री कृष्ण पर आधारित नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी गई. भगवान श्री कृष्ण और राधा के प्रेम पर आधारित नृत्य लीलाओं को दर्शकों ने सराहा।

Listen to this article

अंतरराष्ट्रीय कृष्ण भावनमृत संध इस्कान कृष्ण कृपा श्री मुति श्रीश्री मद ए सी भक्ति वेदान्त स्वामी प्रभुपाद जी के इस्कान उज्जैन श्रीश्री जगन्नाथ रथयात्रा महामहोत्सव सप्त दिवसीय श्री जगन्नाथ कथा में 2 जुलाई से शुरू होकर 8 जुलाई तक सभी संस्थाओं का सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मृणालिनी  एंड ग्रुप की प्रस्तुति दी सर्व प्रथम नन्ही बालिक ने प्रस्तुति दी राधा रानी लागे जहां जहां राधे जाऐगे वहां वहां मुरारी लाल संग में रास रचे कृष्ण राधा शम्भु शाम में पर प्रस्तुति मृणालिनी चोहान ने दी इस कार्यक्रम में शामिल रास गीतो। प्रस्तुति में।
रास गीतांशी विभिषा मुस्कान राखी अवनि सुनिता देवाशीष मेघा दर्शनी शुभि मृणालिनी चौहान नृत्यारांना एवं संचालिका होली कोरियोग्राफर इशिका मनीष मुस्कान दर्शिनी सुनिता अवनि मेघा राखी इशिका निमिया गीतांशी शुभि ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर लोगों का मन मोह लिया।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे