थाना भाटपचलाना पुलिस की सराहनीय कार्यवाही*।
*गांव खेडावदा में हुए सनसनी खेज अपराध सेक्सुयल असोल्ट सहित नाबालिक की हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार*।
*48 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर प्रकरण का किया खुलासा*।
पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल* द्वारा थाना भाटपचलाना के अप.क्र. 327/2022 धारा 363,302,376,450,201 भादवि एवं 3/4 पाक्सो एक्ट के अज्ञात आरोपी की तलाश कर प्रकरण का जल्द से जल्द खुलासा करने हेतु आदेशित किया गया, इसी क्रम में अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) *श्री आकाश भूरिया* व एफएसएल अधिकारी *श्रीमती प्रीति गायकवाड़* , अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) खाचरौद *श्रीमति पुष्पा प्रजापति* एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बडनगर *श्री रविन्द्र बोयट* के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भाटपचलाना *श्री संजय कुमार वर्मा*, थाना प्रभारी खाचरोद *निरीक्षक रविंद्र यादव*, साइबर सेल प्रभारी *उप निरीक्षक प्रतीक यादव*, क्राइम ब्रांच प्रभारी *उप निरीक्षक संजय यादव* के संयुक्त नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक 05.07.2022 को सनसनी खेज जघन्य सेक्सुयल असोल्ट सहित हत्याकाण्ड के अज्ञात आरोपी को गिरफ्तार कर बडा खुलासा किया।
*घटना का संक्षिप्त विवरण*
दिनांक 02.07.2022 को फरियादी ने थाना आकर रिपोर्ट किया की उसकी नाबालिक लडकी जिसकी उम्र 13 साल है अपने नाना एवं नानी के साथ ग्राम खेडावदा में बचपन से ही रहती थी, जिसे कोई अज्ञात बदमाश बहला फुसला कर कहीं ले गया है आस पास तलाश की परंतु कहीं नही मिली उक्त रिपोर्ट पर से थाना भाटपचलाना पर अपराध क्रमांक थाना भाटपचलाना पर अपराध क्रमांक 327/22 धारा 363 भादवि, गुम इंसान क्रमांक 34/22 का दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
*पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही*
उक्त घटना को गंभीरता से देखते हुए वरिष्ठ अधिकारीगण से आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त किये गये । दौराने विवेचना दिनांक 04/07/22 को अपहर्ता के परिजनो द्वारा सूचना दी गई की अपहर्ता की लाश उसके नाना के घर एक कमरे में सोयाबीन की बोरिया के बीच में टाट से ढकी हुई मिली है। सूचना पर तत्काल पुलिस बल मौके पर पहुंचे तथा घटना स्थल का निरीक्षण किया। बाद दिनांक 03.07.2022 को मृतिका का पीएम करवाने पर घटना के सेक्सुयल असोल्ट के जैसी प्रतित होने से मामले के गंभीरता को देखते हुए तत्काल एक टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास के लोगों से पुछताछ की गई एवं घटना स्थल के पास के सीसीटीव्ही फुटेज चेैक किये गये एवं अन्य साक्ष्यो के आधार पर आरोपी की सघनता से पतारसी करते उक्त आरोपी अपने घर पर ही पाया गया जिसे अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उक्त आरोपी द्वारा जुर्म को स्वीकार करना पाया गया, बाद आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम विवेचना जारी की गई।
*उक्त प्रकरण को गठित टीम द्वारा 48 घंटे के अंदर ही खुलासा करने में सफलता प्राप्त की है*।
*सराहनीय भूमिका*
थाना प्रभारी भाटपचलाना संजय कुमार वर्मा, थाना प्रभारी खाचरोद रविन्द्र यादव, उनि. सतेन्द्र सिंह चौधरी, उनि अशोक कुमार बेरागी, उनि.प्रतिक यादव सायबर सेल उज्जैन, उनि संजय यादव क्राईम सेल प्रभारी उज्जैन, सउनि प्रकाश डावर थाना खाचरोद, प्र. आर. 449 सुरेश ठक्कर, प्र. आर. 1139 नारायण सिंह वास्कले, प्र.आर. प्रेम सिंह सायबर सेल , प्र.आर. महेश जाट सायबर सेल , आर. 570 दीपक अफिनिया, आर चालक 978, नवीन जादम, आर. 1431 रवि बैरागी , आर. 73 नारायण सरा. आर. अंकित , प्रआर रुपेश , आरक्षक बलराम, आर. सचिन, आर. कपिल राठोर क्राईम सेल उज्जैन का विशेष योगदान रहा है।
*जिन्हें पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल द्वारा नगद पुरुस्कार देकर प्रोत्साहित करने की घोषणा की गई है*।
2022-07-05