चुनाव प्रचार के अंतिम दिवस सभी वार्डों में प्रत्याशियों ने किया महाजनसंपर्क
*आपके आशीर्वाद से उज्जैन में बनेगी ट्रिपल इंजन वाली सरकार – मुकेश टटवाल
भारतीय जनता पार्टी उज्जैन नगर के सभी प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिवस आज महाजनसंपर्क पूरी ताकत के साथ अपने अपने वार्डों में किया साथ ही महापौर प्रत्याशी श्री मुकेश टटवाल ने वार्ड 19,16, 25, 43,35,53 में जनसंपर्क वार्ड प्रत्याशियों के साथ किया।
मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा के अनुसार भाजपा महापौर प्रत्याशी श्री मुकेश टटवाल ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिवस शेष बचे वार्डों मैं सघन जनसंपर्क किया जनसंपर्क के दौरान आमजन को संबोधित करते हुए महापौर प्रत्याशी श्री मुकेश टटवाल ने कहा कि आप अपना मत देकर के हमें विजयश्री का आशीर्वाद दे ताकि उज्जैन नगर को ट्रिपल इंजन वाली सरकार मिल सके यह ट्रिपल इंजन की सरकार क्या है ट्रिपल इंजन की सरकार है एक इंजन हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र जी मोदी का दूसरा इंजन हमारे मामा शिवराज सिंह जी चौहान का और तीसरा इंजन होगा उज्जैन का आपका अपना ये तीनों इंजन मिलकर उज्जैन को रफ्तार देंगे और जिस रफ्तार से विकास की गति बढ़ेगी यह ट्रिपल इंजन की सरकार करके बताएगी । इस अवसर पर नगर अध्यक्ष श्री विवेक जोशी , उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव, विधायक श्री पारस जैन, चुनाव संचालक श्री अनिल जैन कालुहेड़ा,प्रदेश उपाध्यक्ष श्री चिन्तामणि मालवीय, श्री जगदीश अग्रवाल, महामंत्री श्री संजय अग्रवाल, श्री विशाल राजोरिया, श्री सत्यनारायण खोईवाल, श्रीमती प्रमिला यादव, श्री मनोज मालवीय, श्री अमय शर्मा, अमय आप्टे, राजकुमार बंशीवाल, मनीष चौहान सहित कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित थे ।
2022-07-05