*आतंकवाद विरोधी दिवस पर शपथ ली गई*
उज्जैन 20 मई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय शर्मा ने बताया कि आतंकवाद विरोधी दिवस पर शासन के निर्देशानुसार 20 मई को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के कार्यरत अधिकारी व कर्मचारी द्वारा शपथ ली कि “हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता को परम्परा मे दृढ़ विश्वास रखते हैं तथा निष्ठापूर्वक शपथ लेते हैं कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे। हम मानव जाति के सभी वर्गो के बीच शान्ति, सामाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की भी शपथ लेते हैं।”