कार्य कार्यक्रम का शुभारंभ खटिक समाज के360 गोत्रिय खटिक समाज के जय श्री महाराजा खटूवांग एवं माॅ सरस्वती की पूजा दिप प्रजलित कर किया गया।

Listen to this article

उज्जैन ३६० गोत्रिय खटिक समाज कल्याण समिति के धर्मशाला एवं छात्रावास नवनिर्माण एवं खटिक समाज की नवीन प्रबंध कार्यकारिणी के पदाधिकारियों की सूची का प्रकाशन किया गया जिसमें अध्यक्ष प्रकाश जी खिंच उपाध्यक्ष विष्णु प्रसाद आशीर्वाल उपाध्यक्ष अनिल चन्देल सचिव श्री रविकांत सुयेल संयुक्त सचिव राहुल सोलंकी कोषाध्यक्ष श्री जगदीश सुयेल
सदस्य श्री दिलीप चोहान धर्मेन्द्र सोलंकी श्री चन्द्रशेखर राय श्री विशाल बम्बीवाल दिनेश खटिक श्री जितेन्द्र चाॉवल का कार्यकाल आगामी ३ वर्षों तक रहेगा कार्य कार्यक्रम का शुभारंभ खटिक समाज के जय श्री महाराजा खटूवांग एवं माॅ सरस्वती की पूजा दिप प्रजलित कर किया गया।
सांसद अनिल फिरोजिया जी ने उद्बोधन में खटिक समाज की तारीफ करते हुए कहा कि इतनी गर्मी के बावजूद महिलाएं बच्चे समाज के इस कार्यक्रम में शामिल हुएं बड़नगर नागदा जावरा आलोट में सभी समाज जन का दिल से अभिनन्दन करता हूं की आपलोगो ने जो बड़ी बड़ी फुलो की माला धारण कर में धन्य हो गया खटिक समाज तन मन और से समर्पित रहता है हमारे समाज की संख्या कम है।मगर खटिक समाज किसी भी समाज की अपेक्षा नहीं करता है। वहीं समाज की धर्मशाला एवं छात्रावास के लिए दस लाख रुपए की राशि स्वीकृत की वहीं जिस पर नवनिर्वाचित अध्‍यक्ष ने कहा सांसद जी दस कमरों के लिए तीस लाख रुपए की लागत आई है। सांसद जी ने कहा हमारी भी सिमा है इस साल काम शुरू करे आगे परेशानी आयेगी  तो में देख लुगा। सभी ने सांसद जी को धन्यवाद दिया।
वहीं श्री मनोज जी चाॅवला ने कहा की इस धर्मशाला के संस्थापक अध्यक्ष जिन्हें इस धर्मशाला की नींव रखी गोरीशंकर कायत ने काफी संघर्ष कर यह जमीन समाज को दिलाईं उस वक़्त पर मध्यप्रदेश शासन के केबिनेट मंत्री माननीय सज्जन सिंह वर्मा रहें उनका बहुत सराहनीय सहयोग रहा था गोरीशंकर कायत का आलोट के विधायक ने भी अपने उद्बोधन में बताया कि आज हम जहां बैठे हैं इसलिए काफी संघर्ष इस समाज की धर्मशाला के लिए किया है। और आगे भी करेंगे। कार्यक्रम में उज्जैन शहर के एवं आप-पास से पधारे सभी वरिष्ठ समाजनो की उपस्थिति में आयोजित
कार्यक्रम के उपरांत सभी समाज जनों ने परिवार सहित स्नेह भोज का आयोजन किया गया।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे