- *सामाजिक न्याय पखवाड़ा के तहत भाजपा नगर ने चलाया स्वच्छता अभियान*
सामाजिक न्याय पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत भाजपा नगर द्वारा स्वच्छ भारत मिशन अभियान (विश्व विरासत दिवस के अवसर पर) नगर के सभी 9 मंडलो में नगर अध्यक्ष श्री विवेक जोशी के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ । इस अवसर पर स्वच्छता सैनिको, सफाई कर्मियों का सम्मान किया गया ।
मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा के अनुसार भाजपा द्वारा चलाये जा रहे सामाजिक न्याय पखवाड़े के तहत स्वच्छ भारत मिशन अभियान चलाया जा रहा है उसी तारतम्य में नगर के सभी 9 मण्डलों में तालाबों की सफाई, मंदिर , देवालयों की साफ सफाई, दीनदयाल जी की प्रतिमा स्थल की सफ़ाई सहित सफाई कर्मियों का सम्मान किया गया । स्वच्छता अभियान में सभी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने भाग लिया । इस अवसर पर नगर अध्यक्ष श्री विवेक जोशी, कार्यक्रम प्रभारी मुकेश यादव, संजय ठाकुर, रितेश जटिया, पर्वतसिंह जाट, जितेंद्र कुमावत, अजय तिवारी, परेश कुलकर्णी, सुरेश गिरी सहित कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित थे ।