उज्जैन माफियाओं के विरूद्ध जारी अभियान के तहत उज्जैन पुलिस प्रशासन व नगरपालिका के संयुक्त कार्यवाही थाना भैरूगढ क्षेत्र के एक बदमाश का दो मंजिला मकान ध्वस्त

Listen to this article

*माफियाओ के विरूद्ध जारी अभियान के तहत उज्जैन पुलिस प्रशासन व नगर निगम की संयुक्त कार्यवाही*।
*थाना भैरुगढ क्षेत्र के एक बदमाश के दो मंजिला अवैध मकान को किया ध्वस्त*।
*बदमाश के विरुद्ध थाना भैरुगढ में कुल 11 अपराध पंजीबद्ध*।

उज्जैन कलेक्टर महोदय *श्री आशीष सिंह* व पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ल* के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक *श्री अमरेंद्र सिंह* , नगर पुलिस अधीक्षक *श्री ए.आर नेगी* के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी भैरुगढ *श्री प्रवीण पाठक* के नेतृत्व में पुलिस बल, नगरनिगम, राजस्व विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर राज्य शासन के निर्देशों के पालन में आदतन गुंडे बदमाश, भू माफिया, मिलावटखोर, चिटफंड कारोबारियो एवं सुदखोरो के विरुद्ध माफिया अभियान के अंतर्गत थाना भैरुगढ क्षेत्र के एक बदमाश द्वारा अवैध निर्माण व अतिक्रमण कर अवैध गतिविधिया संचालित कि जा रही थी। जिस पर कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 28.10.2021 को पुलिस/प्रशासन व राजस्व विभाग द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए अवैध निर्माण को जमींदोज कराया गया।
*गुंडा/बदमाश का अपराधिक रिकार्ड* —
गुंडा/बदमाश पर उज्जैन शहर के थाना भैरुगढ में आबकारी एक्ट, जुआ अधिनियम, मारपीट, सदोष अवरोध, गृह अतिचार,गाली गलौज,लूट, आपराधीक षडयंत्र, संपत्ति उद्दापित करना व अवैध वसूली जैसी विभिन्न धाराओ में *कुल 11* अपराध पंजीबद्ध है व आरोपी के विरुद्ध समय समय पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी जा चुकी है।
*सराहनीय भूमिका*
थाना प्रभारी भैरुगढ श्री प्रवीण पाठक, सउनि रतन सिंह, उपस्थित समस्त थाना बल व पुलिस लाईन बल की सराहनीय भूमिका रही।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे