उज्जैन थाना नीलगंगा पुलिस ने मंगलसूत्र लुटने वाले आरोपियों को 24 धंटे मे किया गिरफ्तार आरोपी से लुटा गया सोने का मंगलसूत्र की किमत 55000 व नगदी 2200 रूपये बरामद

Listen to this article

*थाना नीलगंगा पुलिस नें मंगलसुत्र लुटने वाले 03 आरोपीयो को 24 घंटो में किया गिरफ्तार*।
*आरोपियों से लुटा गया एक सोने का मंगलसुत्र किमती लगभग 55000 रुपये व 2200 रुपए नगदी बरामद*।
*लूट का माल खरीदने वाला सुनार भी पुलिस की हिरासत में*।

पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल* द्वारा उज्जैन मे लूट, चोरी , सम्पत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम एवम् गुंडे बदमाश की धरपकड़ कर कार्यवाही हेतु निरंतर निर्देश दिए जा रहे है । इसी तारतम्य मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) *श्री अमरेन्द्र सिंह* , नगर पुलिस अधीक्षक *श्रीमती वंदना चौहान* के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी नीलगंगा *श्री तरुण कुरील* के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मंगलसूत्र लूट कर भागने वाले 04 आरोपियों को चिन्हित कर 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से लूटा गया सोने का मंगलसूत्र व नगदी रूपये जप्त किये गये है। पुलिस द्वारा इस मामले मे लूट का माल खरीदने वाले एक सुनार को भी हिरासत में लिया है तथा उसके कब्जे आरोपीयो द्वारा बेचे गये मंगलसूत्र के मोती बरामद किये है।
*घटना का संक्षिप्त विवरण*-
दिनांक 26/10/21 को प्रातः करीब 11.50 बजे फरियादीया ने रिपोर्ट किया की वह केशव नगर हरिफाटक ब्रिज के नीचे रेलवे पटरियों की ओर से बारह खोली होते हुए अपने घर जा रही थी। पटरी पार करके जैसे ही उतरी तो एक युवक पीछे से आया और महिला के गले से पुराना इस्तेमाली मंगलसूत्र (जिसमें 104 सोने के गोल मोती, 20 सोने के लंबे मोती, एक सोने का पेंडिल) लूटकर पटरी की ओर भाग गया । उक्त रिपोर्ट पर थाना नीलगंगा पर अप. क्र. 706/21 धारा 392 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया।
*पुलिस द्वारा किया गया कार्य*
विवेचना के दौरान घटना के सीसीटीवी फुटेज प्राप्त किये गये तथा घटनास्थल के आसपास के लोगों के सघनता से पूछताछ की गई। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि घटना के समय दो-तीन युवक वहां पर नशा कर रहे थे तथा संभवतः उनके द्वारा ही घटना कारित की गई है। उक्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए दिनांक 27/10/21 को 02 संदेहियों धड़पकड़ कर पूछताछ की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि अपने अन्य एक और साथी के साथ मिलकर उक्त घटना को अंजाम दिया गया । घटना के बाद सभी ने मंगलसूत्र तोड़कर उसके सोने के मोती व पेण्डल आपस मे बांट लिये थे, एवं उनके द्वारा मंगलसूत्र के कुछ सोने के मोती लखेरवाड़ी स्थित शुभम ज्वैलर्स पर बेचे गये है।जिस पर से उक्त दोनों आरोपियों को दिनांक 27/10/21 को गिरफ्तार कर आरोपीगण की निसादेही पर शुभम ज्वैलर्स लखेरवारी के संचालक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूटे गये मंगलसूत्र के मोती जप्त किये गये है। कुल 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया ।
प्रकरण का एक आरोपी फरार है जिसकी तलाश जारी है।
*आरोपियो का आपराधिक रिकार्ड*-
*प्रथम आरोपी* के विरुद्ध थाना महाकाल में चोरी, लूट नकबजनी, लड़ाई-झगड़ा, मारपीट,गृह अतिचार , गाली गलोच, आर्म्स अधिनियम, जैसी धाराओ में *कुल 12 अपराध पंजीबद्ध है* व आरोपी के विरुद्ध रासुका की कार्यवाही भी की जा चुकी है।
*दुसरे आरोपी* के विरुद्ध थाना चिमनगंज मंडी पर चोरी, लूट नकबजनी, लड़ाई-झगड़ा, छेड़छाड़, मारपीट,गाली गलोच, गृह अतिचार , आबकारी अधिनियम, जैसी धाराओ में *कुल 11 अपराध पंजीबद्ध* है।
*तिसरे आऱोपी* के विरुद्ध थाना चिमनगंज मंडी पर चोरी, लूट नकबजनी, लड़ाई-झगड़ा, मारपीट,गाली गलोच, गृह अतिचार जैसी धाराओ में *कुल 04 अपराध पंजीबद्ध* है।
*जप्तशुदा मश्रुका* –
आरोपियों से एक सोने का पेंडल, 80 गोल छोटे सोने के मोती, 15 सोने के लंबे मोती, कुल किमती लगभग 55000 रुपये और 2200 रुपए नगदी जप्त किए।
*सराहनीय भूमिका*
निरीक्षक तरुण कुरील, उ.नि. जयंत डामोर, सउनि दिनेश वरकड़े, प्र.आर. राहुल कुशवाह, प्र.आर. दिग्विजय सिंह, प्र.आर. सुनील रावत, प्र. आर. तैयब अली, आर. अनिल पंचोली, आर. वीरसिंह, थाना महाकाल से निरीक्षक मुनेन्द्र गौतम, आर. वीरसिंह, थाना देवासगेट से प्र.आर. अनूप सिंह सिसौदिया, थाना नानाखेड़ा से प्र. आर. स्वतंत्र सिंह तोमर व आर. मुकेश मालवीय एवं उ.नि. संजय यादव, प्र.आर. कृपा शंकर, रूपेश बड़वान की आरोपियो की पतारसी व गिरफ्तारी मे महत्वपूर्ण भूमिका रही।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे