आजादी की 75 वी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में भारत सरकार के तत्वावधान में उज्जैन नेहरू युवा केन्द्र के बैनर तले फीडम रन 20 का आयोजन किया गया

Listen to this article

आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वाधान में नेहरू युवा केन्द्र उज्जैन के बैनर तले युवाआंे ने फीडम रन 2.0 का आयोजन किया। नेहरू युवा केन्द्र के जिला अधिकारी अभिलाष म्हस्के ने जानकारी देते हुए बताया कि केन्द्र सरकार के निर्देश पर आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आजादी का अमृत महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के निर्देश पर हर जिले के मध्य इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। जिसके तहत शनिवार को आयोजनकर्ता नेहरू युवा केन्द्र द्वारा फी्रडम रन का आयोजन सुबह करीब 9 बजे माननीय उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव द्वारा वर्चुअल रूप से रैली का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात श्री प्रशांत पौराणिक, कुलसचिव, विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली की शुरुआत की गई। रैली कोठी महल से प्रारंभ हो तरण ताल होते हुए एरिना मैदान पर समापन हुई।
रैली एरिया मैदान मे एक सभा के रूप में परिवर्तित हुई जहां मुख्य अतिथि जिला पंचायत एडिशनल सीईओ कीर्ति मिश्रा ने संबोधित कर पढ़ाई के साथ -साथ खेलो के प्रति भी समय देने के लिए युवाओ से आग्रह किया। कार्यक्रम में अन्य अतिथि के रूप में एनएसएस के डॉ. प्रदीप लाखरे,एनसीसी के अधिकारी हरजीत सिंह, सूभेदार दलबीरा सिंह, कोच नरेन्द्र श्रीवास्तव मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन खाचरौद ब्लॉक समन्वयक लोकेन्द्र तंवर ने किया व अंत में आभार जिला युवा अधिकारी अभिलाष महस्के ने प्रकट किया। कार्यक्रम में एनएसीसी, एनएसएस, खेल युवा एवं कल्याण विभाग की संयुक्त भागीदारी से करीब 100 युवा कोरोना गाईड लाईन का पालन करते हुए कार्यक्रम में शामिल हुए।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे