*उज्जैन प्रेस क्लब पर गणेश स्थापना के अवसर पर जेल सुप्रिडेंट पहुंची आरती में।*
उज्जैन जेल सुप्रिडेंट सुश्री उषाराज प्रेस क्लब पर गणेश स्थापना के अवसर पर प्रथम दिवस पर आरती करने पहुंची और आरती कर सभी पत्रकार साथियों से विस्तृत चर्चा की।चर्चा में प्रेस क्लब में स्थापित गणेश जी की ओर इशारा करते हुए संकल्प लिया ओर अपने कार्य को अच्छे से करने की प्रार्थना गणेश जी से की ओर कहा जेल में अपराधियों को पिटने की नहीं दंण देने की कोशिश करना चाहिए उन्हें पिटो मत पटक दो ताकी उन्हें सुधारने की कोशिश करती हूं कि वह जेल से रिहा होने पर अच्छा अदमी बनकर बहार जाए तो उसे इस जेल में दोबारा नहीं आना पडे मे दो मुहे सांप नहीं देखती एक नजर से देखती हु।
इस अवसर पर प्रेस क्लब अध्यक्ष श्रीविशाल सिंह हाड़ा सचिव उदय सिंह चन्देल उपाध्यक्ष विक्रम सिंह जाट भूपेन्द्र भुतडा जी के प्रयास से आरती में शामिल हुए जेल सुप्रिडेंट वरिष्ठ पत्रकार दादा भूपेंद्र सिंह दलाल कार्यकारिणी सदस्य राहुल यादव रामचंद्र गिरी सचिन सिन्ह नीलेश खोयरे, जितेंद्र सिंगार धर्मेंद्र भाटी जगदीश परमार श्याम भारतीय सहित संपूर्ण पत्रकार साथी मौजूद थे
2021-09-10