उज्जैन दुसरे दिन भी लगे लक्ष्य से अधिक टिके

Listen to this article

दुसरे दिन भी लगे लक्ष्य से अधिक टिके

कोविड-19 से मानव जाति की रक्षा हेतु भारत में लगातार वैक्सीनेशन का अभियान संचालित किया जा रहा है इस अभियान के तहत दिनांक 25 और 26 को वैक्सीनेशन महा अभियान का आयोजन मध्यप्रदेश शासन द्वारा जन अभियान परिषद एवं अन्य स्वयंसेवी संगठनों के सहयोग से किया जा रहा है उक्त अभियान में संपूर्ण भारत में मध्य प्रदेश प्रथम स्थान पर आ रहा है और मध्यप्रदेश में भी उज्जैन वैक्सीनेशन के इस महा अभियान में प्रथम स्थान पर है आज न्यू विजन सोसायटी द्वारा मध्यप्रदेश शासन एवं

जन अभियान परिषद को महा अभियान में सहयोग करने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ जिला समन्वयक न्यू विजन सोसायटी एवम् जन अभियान परिषद की टीम ने महिदपुर ब्लॉक के विभिन्न टीकाकरण केंद्रों का अवलोकन किया यूनिसेफ के सहयोग से कोविड-19 से मानव जाति की रक्षा हेतु प्रचार प्रसार का कार्य कर रही है साथ ही अन्य संस्थाओं और जागरूक नागरिकों को इस पुनीत कार्य हेतु प्रोत्साहित जागरूक और कार्य में संलग्न कर रही है जिला समन्वयक रितेश श्रोत्रिया द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि संपूर्ण जिले में न्यू विजन सोसाइटी के वर्तमान में 20 वॉलिंटियर्स प्रत्येक तहसील केंद्र पर कार्य कर रहे एवम् जन अभियान परिषद ब्लॉक समन्वयक नम्रता तिवारी एवंं 60 से अधिक वोलिएंटर महेश जोशी गोरव दशोरा श्रीमती उषा जोशी आकांक्षा सांगते आयुष जोशी सिमा अवस्थी आकाश पांचाल शैलेन्द्र पंवार रोहित कहार इशा सांगते वैक्सीनैशन स्टाफ श्रीमती पुजा राठौड़ वेरिफायर यश ठाकुर आदि लगातार सक्रिय हैं न्यू विजन सोसायटी यूनिसेफ मध्य प्रदेश शासन के सहयोग से यह कार्य कर रही है वालेंटियर्स के व्दारा दिव्यांग व्यक्तियों को मदद कर वैक्सीनैशन में भी सहयोग किया जा रहा है

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे