मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकास खण्ड घट्टिया ब्लाक समन्वयक मीना त्रिवेदी व जिला समन्वयक सचिन शिम्पी, व संभागीय समन्वयक शिवप्रसाद मालवीय के नेतृत्व मैं कोरोना वालेन्टर्स ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के सदस्य कोविड-19 के अपने ग्राम व आसपास के ग्रामीण जनों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक कर रहे हैं साथ ही शासन और प्रशासन को सहयोग प्रदान कर वैक्सीनेशन के बारे में फैली भ्रामक भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के सदस्य कर रहे कालयदेह में हरीश पटेल पान बिहार में कमल सिंह राठौर, चंद्रपाल सिंह, अजय आंजना, हरी गढ़, कलुहेड़ा, कमेड, खलाना गुनयी जागीर ,किठौड़ा गणेश शर्मा जागीर ,तुमदवदा, पवन बैरागी भोजराज सिंह, भोलाराम मालवीय, हैदर पटेल, लखन शर्मा , वीरेंद्र अंजना , उर्मिला जी बादका , कोरोना वालेन्टर्स व 69 पंचायतों में समस्त वालेन्टर ने अपनी सेवाएं दी सभी सदस्य ग्रामीण जनों को घर-घर जाकर वैक्सीनेशन के लिए जागरूक कर रहे हैं यह समाज में एक नई मुहिम को लेकर नहीं विचारधाराओं को लेकर समाज में जागृति लाने का प्रयास सभी कोरोना वालेन्टर्स समय समय पर अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं इन सभी को मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की ओर से बहुत-बहुत शुभकामनाएं समस्त जानकारी परामर्शदाता रचना शर्मा द्वरा दी गयी
2021-08-26