उज्जैन विकास प्राधिकरण का आवास मैला आज गुरूवार को अपने धर का सपना साकार हुऐ कई लोगो के
उज्जैन गुरुवार दिनांक 26 अगस्त को विकास प्राधिकरण ने भरत पुरी स्थिति प्राधिकरण के प्रांगण में आवास मेला आयोजित किया गया अपना धर का सपना साकार करने के लिए प्राधिकरण की योजनाओं मे शामिल होकर शहर के कई लोगो ने हिस्सा लिया और अपने धर का सपना साकार किया उपलब्धो के अनुसार आँनलाईन पद्धति पर आमंत्रित की जाने वाली बोली के आधार पर व्ययन किया जाना प्रस्तावित था मध्यप्रदेश विकास प्राधिकरण की सम्पत्तियों का प्रबंधन तथा व्ययन व नियम 6 (दो) एवं संबोधित नियम 09,04,2021 के अनुसार निम्न सम्पत्तियों का टेन्डर ( बोली के आधार पर) ब्योरे मंडल के अनुमोदन किया गया