खनिज विभाग द्वारा अवैध परिवहन करते दो डंपर जप्त
उज्जैन 17 अगस्त । मुरम खनिज का अवैध परिवहन करते हुए खनिज विभाग द्वारा दो डंपर जप्त किए गए हैं ।दोनों ही डंपर चिंतामन जवासिया थाने की अभिरक्षा में रखे गए हैं । संबंधित अवैध परिवहन कर्ताओं के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जा रही है ।यह जानकारी खनिज निरीक्षक श्री जयदीप नामदेव द्वारा दी गई .