उज्जैन के पदस्थ अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक श्री अमरेंद्र सिंह जी का 75 वॉ स्वतंत्रता दिवस पर भोपाल में सराहनीय भूमिका निभाई इस लिए राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया

Listen to this article

राष्ट्रपति पद से सम्मानित श्री अमरेंद्रसिंह जी का अभिनंदन किया ।

उज्जैन / में पदस्थ अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक श्री अमरेंद्र सिंह जी का 15 अगस्त 2021 को भोपाल में सराहनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किए जाने पर 17 अगस्त की शाम अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के द्वारा श्री सिंह का साफा बान्धकर,शॉल,श्रीफल तथा पुष्प मालाओं से स्वागत कर अभिनन्दन जिला पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र शुक्ला जी की उपस्थिति मे किया गया । इस अवसर पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री श्री अनिल सिंह चंदेल ,राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य हरदयाल सिंह ठाकुर ,जिला अध्यक्ष द्रुपद सिंह पंवार ,शहर अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ ,युवा विंग के शहर अध्यक्ष आनंद सिंह खींची, युवा विंग के प्रदेश सचिव दर्शन ठाकुर, कोर कमेटी के सदस्य विजय सिंह गौतम,वीरेन्द्र सिंह पंवार, राजेंद्र सिंह चौहान ,राघवेंद्र सिंह भदोरिया एवं सर्व श्री अनिल सिंह राजपूत, मलखान सिंह दिखित, आनंद सिंह सिकरवार, भगवान सिंह राठौड़, भारत सिंह राठौड़, पी.एस.परिहार,लाखनसिंह असावत,आनन्दसिंह सिकरवार ,वाघसिंह सोलंकी,कुलदीपसिंह सिंह बैस ,सुरेंद्र सिंह, नितिन सिंह गौतम आदि उपस्थित थे । श्री सिंह ने इस अवसर पर कहा कि राष्ट्रपति पदक मिलने पर केवल मेरा नहीं वरण इस शहर का सम्मान है । इस शहर को सम्मान मिलने के लिए सभी का सराहनीय सहयोग रहा है । मैं सभी के प्रति कृतज्ञ हूं ।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे